पसौंडा स्वास्थ्य केंद्र पर रोटरी क्लब सेफरोन व गैलोर ने डेस्कटॉप कंप्यूटर डोनेट किया
गाजियाबाद। वर्ल्ड टीबी डे के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन और आरएचएएम फाउंडेशन की ओर से पसौंडा स्वास्थ्य केंद्र पर डेस्कटॉप कंप्यूटर डोनेट किया गया। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव और रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर के अध्यक्ष प्रतीक भार्गव ने कहा कि रोटरी क्लब व आरएचएएम फाउंडेशन लंबे समय से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वह लोगों को जरूरत की चीजें मुहैया कराने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैँ। बच्चों की जरूरत को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर डेस्कटॉप कंप्यूटर डोनेट किया गया है। आगे भी बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन और रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर बच्चों की मदद के लिए जरूरी वस्तुएं मुहैया कराई जाएगीं। उन्होंने बताया कि एक तरफ वर्ल्ड टीबी डे पर टीबी से ग्रसित बच्चों को न्यूट्रिशन फूड बांटा गया है वहीं दूसरी तरफ पसौंडा में डेस्कटॉप डोनेट किया गया है। इससे स्वास्थ्य केंद्र पर कई काम करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि आगे भी रोटरी क्लब व आरएचएएम फाउंउेशन इस दिशा में काम करते रहेंगे। वहीं, तिरुपति बालाजी एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग एजेंसी व आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने बताया कि अब डिजिटल युग है और स्वास्थ्य केंद्र पर पुराने ढर्रे पर काम चल रहा है। डेस्कटॉप कंप्यूटर से टीबी से ग्रसित बच्चों को मदद मिलेगी। अब बच्चे स्वास्थ्य केंद्र पर ही कंप्यूटर की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसलिए स्वास्थ्य केंद्र पर डेस्कटॉप कम्प्यूटर डोनेट किया गया है। उन्होंने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब सेफरोन व गैलोर लगातार टीबी से ग्रसित बच्चों की मदद के लिए सार्थक कदम उठा रहे हैं और इस बीमारी के प्रति बच्चों को जागरूक करने के साथ उनके भीतर सकारात्मक सोच पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर रो मनीषा भार्गव, रो अपूर्व राज, सोनाक्षी बंसल आदि मौजूद रहे।