उत्तम गन्ना नर्सरी तैयार करने के गुर सीखने के साथ विभागीय अधिकारियों से अपने विचार और अनुभव भी साझा किए


प्रशिक्षण कार्यक्रम में 37 गन्ना बहुल जिलों के 20 महिला स्वयं सहायता समूहों ने प्रतिभाग किया।

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न गन्ना उत्पादक जिलों की ग्रामीण महिला उद्यमियों को बीज उत्पादन के कार्य को सरल बनाने व कठिनाइयों के निवारण के लिए एक दिनी वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिला उद्यमियों की ओर से उत्तम गन्ना नर्सरी तैयार करने के गुर सीखने के साथ विभागीय अधिकारियों से अपने विचार और अनुभव भी साझा किए। 

गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 37 गन्ना बहुल जिलों के 20 महिला स्वयं सहायता समूहों ने प्रतिभाग किया। कई महिला स्वयं सहायता समूह जैसे जागृति महिला स्वयं सहायता समूह-बुलंदशहर अन्नपूर्णा महिला स्वयं सहायता समूह-बरेली, गंगा महिला स्वयं सहायता समूह-सहारनपुर आदि की ओर से गन्ना बीज उत्पादन का कार्यक्रम में अत्यन्त उत्साह से अपनी भूमिका निभा रहे हैं, इनकी ओर से 10 लाख पौधों से भी अधिक का उत्पादन किया जा रहा है। इन समूहों की ओर से प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभव व विचार साझा किये गये। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिला उद्यमियों की ओर से उन्नत गन्ना बीज वितरण कार्यक्रम योजना के माध्यम से न केवल ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार व आय का जरिया मिला है। गन्ना आयुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान समस्त परिक्षेत्रीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को महिला स्वयं सहायता समूह के लिए बीज, बडकटर, ट्रे आदि की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। अपर गन्ना आयुक्त, मुख्यालय ने बताया कि गन्ना विभाग की महत्वाकांक्षी उत्कृष्ट कार्य योजना में भी महिला स्वयं सहायता समूहों को इस वर्ष से स्थान दिया गया है, अधिक उत्पादन करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए भी पुरस्कार का प्रविधान किया गया है।