दो दिवसीय आजा नच ले सेकेंड आनलाइन डांस प्रोग्राम में प्रतिभागियों ने बांधा समां





बेहतर परफारमेंस करने वाले सभी ग्रुपों को किया गया पुरस्कृत

गाजियाबाद, न्यूज। अखिल भारतीय भार्गव सभा व सांस्कृतिक कमेटी की ओर से दो दिवसीय आजा नच ले सेकेंड डांस आनलाइन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक डांस कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुति दी। 5 से 10 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए देशभक्ति, 15 से 25 साल आयु वर्ग के लिए लोकनृत्य, 25 से 45 आयु वर्ग के लिए पुराने गाने, 45 से 60 आयु वर्ग में सावन और 60 साल से अधिक में होली की थीम पर आधारित गानों में रोचक प्रस्तुति दी। सभी ग्रुपों के जज ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सभी ने बेहतर परफॉर्मेंस किया है। खास बात यह है कि ऐसे आयोजन से अपनी दशकों पुरानी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिला है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी ऑनलाइन जुड़ें और अपना शानदार परफॉरमेंस किया। पहले दिन कर्नल नारायण भार्गव और दूसरे दिन एयर कमोडोर जवाहर लाल भार्गव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत ईश वंदना से हुई। उन्होंने आजा नच ले सांस्कृतिक डांस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रतिभागियों को अपना हुनर दिखाने और अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। मास्टर आफ सेरेमनी नलिनी भार्गव गुरुग्राम, संगीता भार्गव चंदौसी और अंक श्री भार्गव ने मंच संचालन किया। सभी ग्रुपों में प्रतिभागियों ने तीन मिनट के वीडियो में अपना शानदार परफॉरमेंस किया। बच्चों ने भी कई थीम पर आधारित डांस की वीडियो भेजी। जूम संयोजक डॉ धीरज भार्गव ने आनलाइन मंच से जुड़ने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने बताया कि पहले दिन 5 से 10 साल आयु वर्ग में 27 बच्चों ने हिस्सा लिया। जबकि 15 से 25 आयु वर्ग में 15 और 60 साल से ऊपर में 9 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन 10 से 15 साल में 22 ने हिस्सा लिया। 25 से 45 साल में 22 और 45 से 60 साल आयु वर्ग में 9 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एबीबीएस जोधपुर के पूर्व प्रेसिडेंट सुरेंद्र नाथ भार्गव की धर्मपत्नी स्वर्गीय मंजू भार्गव की स्मृति में विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई। जबकि एबीबीएस जयपुर के प्रधान नरेश भार्गव व उनकी पत्नी अलका भार्गव द्वारा पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया गया। आजा नच ले सेकेंड डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेताओं को 5100, दूसरे स्थान पर 3100, तीसरे स्थान के विजेता को 2100 और सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 1100 रुपए की धनराशि दी गई। दो दिन के इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों समेत 102 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम में एबीबीएस जयपुर से प्रधान नरेश भार्गव, गुरुग्राम से प्रधान सचिव एचएन भार्गव, जोधपुर से पूर्व प्रधान एसएन भार्गव, सचिव प्रमोद भार्गव ने हिस्सा लिया। वहीं, अखिल भारतीय सांस्कृतिक कमेटी की अध्यक्ष शैलजा भार्गव लखनऊ और सचिव पंकज भार्गव प्रयागराज ने प्रतिभाग किया। जज के रूप में नेहा विश्वकर्मा भोपाल, मीनाक्षी तिवारी और ज्योति सिंह मौजूद रही। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की परफॉरमेंस का बारीकी से निरीक्षण किया और उनकी कमियों को भी बताया। इस मौके सोमेश, अंकेश व विशाल ने जूम में सहयोग किया। जूम संयोजक डॉ भार्गव ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार जताया।