एनटीपीसी दादरी में मनाया गया विश्व जल दिवस
विश्व जल दिवस प्रतिवर्ष 22 मार्च को विश्व में मनाया जाता है ताकि, जल के सतत उपयोग के लिए समाज में जागरूकता पैदा की जा सके, क्योंकि विश्व में पेय जल की कमी हो गयी है। इस वर्ष का विषय- “भूजलः अदृश्य को दृश्यमान बनाना है“। भारत भूजल का सबसे बड़ा उत्सर्जक है इस लिए भविष्य में पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए भूजल स्तर को रिचार्ज करना अनिवार्य है।
इस अवसर पर, एनटीपीसी दादरी द्वारा कर्मचारियों के लिए एक विषय वार्ता का आयोजन किया, जिसे प्रोफेसर (डॉ) अरुण कुमार सराफ, पृथ्वी विज्ञान विभाग, आईआईटी, रुड़की द्वारा दिया गया। इस वार्ता में बी एस राव, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी), बिधान कुमार चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (गैस), जी के मोहंती, महाप्रबंधक (एफएम), जी यू वी एन राव, महाप्रबंधक (मेन्टीनेंश-कोल), एल के सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आलोकेश बनर्जी, महाप्रबंधक (एफजीडी), एसएस कक्कड़, विभागाध्यक्ष (ईएमजी और एयू) सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजुद रहें। जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न स्कूलों के छात्रों, ठेकेदार के कर्मचारियों, एनटीपीसी कर्मचारियों आदि के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।