गाजियाबाद. होलिका दहन महोत्सव पर भाजपा महानगर संयोजक आईटी राहुल गोयल जी ने सभी भाई बंधुओं को लेकर गाज़ियाबाद महापौर श्री आशा शर्मा जी को होली के त्योहार की बधाई दी व उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचंड जीत की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर संजय सिंह गुसाईं, नितिन बंसल, अभिषेक शुक्ला, मीडिया प्रभारी योगेश शर्मा, त्रिशान्त गौर, जावेद खान, प्रमोद, हिमांशु, नितिन शर्मा, कुणाल कटारिया, विपिन पटेल, आशीष शर्मा, मोनू, आशीष तंवर, तालिब, शावेज़, राहुल, वरदान, दीपक गौतम, राहिल खान, आमिर, प्रदीप, गोपाल शर्मा, मनोज शर्मा व सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
होलिका दहन महोत्सव पर महापौर श्री आशा शर्मा जी को होली के त्योहार की बधाई दी