लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर व्यवस्था दुरुस्त नहीं

 

लखनऊ विश्वविद्यालय में 29 मार्च से शुरू हो रहीं हैं स्‍नातक परीक्षाएं।

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। दो दिन बाद यानी 29 मार्च से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, लेकिन अभी तक परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल नहीं हो सकी है। इसी वजह से प्रवेश पत्र भी नहीं जारी हुए है।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने 29 मार्च से स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं प्रस्तावित की थीं। इसके लिए 12 मार्च को प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। इस बार हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर खीरी जिले के महाविद्यालयों को भी शामिल किया गया है। इनमें भी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए 17 मार्च को केंद्रों की सूची जारी कर 22 मार्च तक आपत्तियां मांगी थीं।

परीक्षा नियंत्रक कार्यालय, डीन कालेज डेवलपमेंट काउंसिल के पास भी आपत्तियां दर्ज कराई गईं। परीक्षा विभाग का कहना था कि जल्द ही आपत्तियों का निस्तारण कर फाइनल सूची व परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। लेकिन परीक्षा शुरू होने के दो दिन बचे हैं, फिर भी केंद्र और परीक्षा कार्यक्रम की फाइनल सूची नहीं जारी की गई है।

परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी का कहना है कि सूची फाइनल हो गई है। लेकिन अभी तक उनके पास नहीं आई है, जैसे ही आएगी, उसे जारी कर दिया जाएगा। साथ ही प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे।

आनलाइन बता सकेंगे अपनी समस्याएं : लखनऊ विश्वविद्यालय की साइबर लाइब्रेरी में आने वाले विद्यार्थी अब अपनी समस्याएं या सुझाव आनलाइन बता सकेंगे। इसके लिए एक क्यूआर स्कैन आधारित फीड बैक फार्म आनलाइन जारी किया जाएगा। यह निर्णय साइबर पुस्तकालय प्रबंधन समिति‘ की बैठक में लिया गया।

बैठक में उप पुस्तकालयाध्यक्ष डा. प्रवीश प्रकाश, डा. किरनलता डंगवाल, डा. रजनीश यादव, छात्र आयुषी चैरसिया, सुरभि शर्मा, अखिलेश कुमार ने शामिल हुए। बैठक में यह भी तय हुआ कि साइबर पुस्तकालय का एक वीडियो वेबसाइट तथा अन्य सोशल वेबसाइट पर डाला जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक साइबर लाईब्रेरी को जानने का अवसर मिले।