गाजियाबाद. बेहद शानदार रहा कवि सम्मेलन... महाराणा के रंग, कवियों के संग। स्थान था अवंतिका, गाजियाबाद का महाराणा प्रताप चौक और अवसर था वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के अनावरण का। समारोह का मुख्य आकर्षण कवि सम्मेलन था। भाजपा सांसद विजय पाल सिंह तोमर मुख्य अतिथि थे। किसी बड़ी कॉलोनी के मध्य बीच चौराहे पर इस तरह के कवि सम्मेलन बहुत कम होते हैं। सुनने वाले भी कमाल के थे।
डाॅ सतीश वर्धन और मोहित शौर्य के साथ आपके मित्र राज कौशिक ने खूब काव्यपाठ किया। आयोजक उत्थान समिति और संयोजक श्री सत्येंद्र सिंह जी व उनके साथियों का खूब-खूब आभार.....