देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा कि मेरी कामना है कि यह त्यौहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बधाई संदेश में देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है।

देशभर में उत्साह और उमंग के साथ आज होली मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीके से होली खेला जा रहा है। होली को लेकर लोगों में उत्साह और खुशी की लहर है। कोरोना महामारी के बाद इस बार की होली लोगों के लिए बेहद ही खास है। काशी, मथुरा, राजस्थान, बिहार के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में होली की धूम है। राजधानी दिल्ली में भी जबरदस्त तरीके से होली मनाया जा रहा है। होली को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने बधाई संदेश में लिखा कि होली के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। राष्ट्रपति ने आगे लिखा कि रंगों का पर्व होली सामुदायिक सद्भाव और मेल मिलाप का जीवंत उदाहरण है। यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है।

इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा कि मेरी कामना है कि यह त्यौहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बधाई संदेश में देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है। नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भी लोगों ने जमकर होली खेला है और जश्न मनाया है। देशभर के विभिन्न मंदिरों में भी होली का उत्सव मनाया गया है। इसके अलावा कोलकाता में सेक्स वर्कर के सबसे बड़े संगठन दरबार महिला समन्वय समिति ने सोनागाछी में रेड लाइट एरिया में भी होली मनाई है।

होली से पहले कल रात को देश भर के विभिन्न इलाकों में होलिका दहन किया गया। होली पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा कि होली पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हर्ष, उल्लास और सौहार्द का प्रतीक यह उत्सव आपके जीवन में नई उमंग और उत्साह का संचार करें। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी होली के अवसर पर देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्सव, आनंद, सामाजिक समरसता के पावन पर्व होली की आप सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पर्व सबके जीवन में खुशियों का रंग बरसाए सुख समृद्धि लाए एवं उत्साहवर्धक से अभीसिंचित करें यही कामना है।