क्लू टाइम्स एवं यू. पी. डॉट काम समाचार-पत्र समूह (सम्पादक-सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, गीता गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता) की और से बहन डा. मंजू शिवाच जी को मोदीनगर विधानसभा सीट से दोबारा प्रचंड बहुमत में विजयी होने की हार्दिक शुभकामनायें और बधाई।
विधायक डा. मंजू शिवाच अपने कार्यालय पर पहुंची तो हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। देहात व शहर से लोग उनको बधाई देने को पहुंच रहे थे। डीजे पर आएंगे योगी जी सरीखे गाने बजते सुनाई दिए।मोदीनगर: विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की जीत होने पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जगह जगह समर्थकों ने जश्न मनाया। वहीं, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी गई। लोगों ने अबीर गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया। सुबह से ही परिणाम जानने के लिए लोग समाचार चैनलों पर जमे रहे। इंटरनेट मीडिया पर भी सुबह से शाम तक लोग पल पल की अपडेट लेते रहे। जो लोग मतगणना में शामिल होने गए, उनको बार बार फोन कर भी लोगों ने जानकारी ली। शाम को जीत की बधाई देने वालों का भी विधायक डा. मंजू शिवाच के यहां तांता लगा रहा। हाईवे स्थित वर्कर्स क्लब में पूर्व चेयरमैन रामआसरे शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस दौरान समर्थकों ने योगी मोदी के समर्थन में नारेबाजी की। इस मौके पर मुल्तान शर्मा, बलजोर सिंह आदि अनेक लोग मौजूद रहे। वहीं, बेगमाबाद में निशांत गर्ग, शैंकी बड़गूर्जर, दीपक, शिवम, रूपेश, प्रीत, बादल, सोनू, आशीष ने भगवा रंग का अबीर गुलाल लगाकर भाजपा की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि जनता के सिर मोदी योगी का जादू चढ़कर बोल रहा है। मुरादनगर में बस अड्डे के निकट हिदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने अपने समर्थको के साथ भाजपा की जीत की खुशी मनाई। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। मेन रोड पर व्यापारी नेता गोपाल अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा के विजयी होने पर खुशी का इजहार किया। वहीं, नेकपुर गांव में सुभाष पुजारी उर्फ भूतनाथ ने भाजपा की जीत पर मंदिर में पूजा की। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मिठाई भी खिलाई। शिक्षाविद नीरज त्यागी, सभासद आशीष त्यागी, ललित त्यागी ने खुशी का जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। कपड़ा मिल के निकट हरबीर सिंह, अमित चौधरी, अरूण चौधरी ने भी मिठाई बांटी। प्रदीप बोस ने अपने प्रतिष्ठान पर मिठाई बांटकर लोगों को जीत की शुभकामनाएं दीं।
लगातार दूसरी जीत से समर्थक उत्साहित:: लगातार दूसरी बार विधायक बनने पर डा. मंजू शिवाच के कार्यालय का माहौल बदला हुआ सा दिखा। चारों तरफ खुशी मनाई गई। सुबह से ही समर्थकों की उनके कार्यालय पर आवाजाही लगी थी। जैसे ही शाम को डा. मंजू शिवाच की जीत की जानकारी उनके समर्थकों को लगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने आतिशबाजी की। देर शाम को जब विधायक डा. मंजू शिवाच अपने कार्यालय पर पहुंची तो हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। देहात व शहर से लोग उनको बधाई देने को पहुंच रहे थे। डीजे पर आएंगे योगी जी सरीखे गाने बजते सुनाई दिए।