यूपी में चल गया बुलडोजर बाबा का जादू, उत्तराखंड-गोवा-मणिपुर में भी भाजपा, पंजाब में आप

UP Assembly Election 2022

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) के नतीजे आज आ रहे हैं। आज सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती जारी है। दोपहर 12:00 बजे के बाद पांचों राज्यों में स्थिति साफ होने लगी थी। Uttar Pradesh, Punjab, Uttrakhand, Goa और Manipur में विधानसभा के चुनाव हुए थे। पांचो ही राज्यों में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। उत्तर प्रदेश में जहां Akhilesh Yadav और Yogi Adityanath की प्रतिष्ठा दांव पर थी, लेकिन उत्तर प्रदेश में बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। वहीं पंजाब में Aam aadmi party पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उत्तराखंड में BJP की सरकार तो बनेगी लेकिन धामी अपनी सीट से हार चुके हैं। वहीं गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार बनने की पूरी उम्मीद है।

Live Blog


Today21:36

उत्तर प्रदेश में ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी ने बहुमत पार किया

Today21:04

अखिलेश यादव करहल सीट से 67,504 मतों के अंतर से जीते

Today20:06

उत्तर प्रदेश में किसी मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण: PM मोदी

Today20:05

UP ने देश को दिए हैं अनेक प्रधानमंत्री: PM मोदी

Today19:59

मैंने कहा था इसबार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी: PM Modi



Today19:20

भगवंत मान संगरूर के सतोज स्थित अपने आवास पहुंचे

Today19:20

MGP ने पत्र देकर समर्थन दिया है जिनके 2 उम्मीदवार हमारे साथ आएंगे:देवेंद्र फडणवीस

Today19:19

राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए EVM की चीख पुकार कर रहे: असदुद्दीन ओवैसी

Today19:06

अमित शाह ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्रियों को बधाई दी

Today18:54

हमें जीताकर लोगों ने एक बार फिर राष्ट्रवाद के लिए वोट किया है: CM योगी

Today18:52

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा क्षेत्र में हारे

Today18:45

भगवंत मान की जीत पर मां ने कहा- मैं बहुत ख़ुश हूँ

Today18:37

माजुली में श्री भुबन गम की जीत पर हमारी ओर से हार्दिक बधाई: BJP

Today18:35

धन्यवाद, आभार एवं अभिनंदन: सीएम योगी

Today17:57

आप पार्टी की जीत पर जीवनजोत कौर ने कहा, ये जनता की जीत है

Today17:56

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंचे

Today17:56

भगवंत मान को संगरूर ज़िले में जीत का प्रमाण पत्र मिला

Today17:42

गोरखपुर शहरी सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीते

Today17:13

कुंडा सीट से गुलशन यादव के खिलाफ 'राजा भैया' की रिकॉर्ड जीत

Today17:11

कांग्रेस गोवा के लोगों का जनादेश करती है स्वीकार: चिदंबरम

Today17:05

तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला: अपर्णा यादव

Today17:04

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे

Today17:00

राहुल गांधी ने जनादेश जीतने वालों को दी शुभकामनाएं

Today16:54

Amarinder-Channi से लड़ते-लड़ते पूरी Congress को ले डूबे Sidhu I Kejriwal-Mann ने दिया बड़ा बयान

Today16:52

आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब के सब हैं भाजपाई: अपर्णा यादव

Today16:36

मोदी जी का जादू पूरे देश में बरकरार: केशव प्रसाद मोर्य

Today16:13

गोवा में टीएमसी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम

गोवा में पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आज़माने वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) तटीय राज्य में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत टीएमसी गोवा में किसी भी सीट पर आगे नहीं बढ़ रही है, जहां बृहस्पतिवार को मतगणना चल रही है। टीएमसी के अहम प्रत्याशी अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं जिनमें टीएमसी के गोवा प्रमुख किरण कोंडलकर, उनकी पत्नी कविता कंडोलकर, राकांपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए चर्चिल आलेमाओ और उनकी बेटीवलंका शामिल हैं। टीएमसी गोवा इकाई ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, “ हम इस जनादेश को पूरी विन्रमता से स्वीकार करते हैं।