एक्सप्रेस ट्रेन में बिना आरक्षित टिकट के कर पाएंगे सफर

 


गुरुग्राम। कोरोना के कारण से एक्सप्रेस ट्रेनों में साधारण टिकट से यात्रा करने पर रेलवे ने पाबंदी लगाई हुई थी, जिसे अब रेलवे ने हटा दिया है। अब यात्री एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित कोच में यात्री बिना सीट का आरक्षण कराए यात्रा कर सकेंगे। लंबी दूरी की ट्रेनों में अनारक्षित कोच जोड़ कर चलाई जाएंगी। रेलवे की तरफ से इस पाबंदी के हटाए जाने से अब गुड़गांव से यात्रा करने वाले करीब 15 हजार याात्रियों को इसका फायदा मिल सकेगा। रेलवे ने सभी नियमित ट्रेनों में अनारक्षित कोच के साथ चलाने का निर्देश दिया है। इस कोच में अब बिना टिकट की बुकिंग के लोग सफर कर सकेंगे। रेलवे के इस निर्णय से होली त्योंहार में शरीक होने के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

बता दें कि गुड़गांव रेलवे स्टेशन से करीब 35 एक्सप्रेस ट्रेनों का अवागमन होता है। कोरोना के दौरान इस ट्रेनों में सफर करने से पहले यात्रियों को टिकट आरक्षित करवानी पड़ती थी, जिसके बाद ही इन ट्रेनों में सफर कर पा रहे थे, लेकिन अब रेलवे के इस निर्णय से जहां यात्रियों का सफर सस्ता होगा वहीं होली के दौरान आरक्षित कोच में टिकट की बुकिंग नहीं होने की स्थिति में अनारक्षित कोच में सफर कर लोग त्योंहार अपने-अपने घर पहुंचकर परिवार के साथ त्योंहार में शरीक हो सकेंगे। सीट की बुकिंग के लिए लगने वाला अतिरिक्त चार्ज भी यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा। अब द्वितीय श्रेणी व दिव्यांग अनुकूल द्वतीय श्रेणी वाले सभी वर्तमान कोच अनारक्षित श्रेणी में संचालित किया जा जाएगा। रेलवे ने अपने निर्देश में कहा है कि होली स्पेशल ट्रेन में भी अनारक्षित श्रेणी वाली कोच में अनारक्षित टिकट पर लोग यात्रा कर सकेंगे। इस तरह के कोच के लिए पहले से टिकट की बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी।

एक्सप्रेस ट्रेन में अब यात्री बिना आरक्षित ही साधारण टिकट से ही यात्रा कर सकेंगे। हालांकि अभी तक मुख्यालय से यह निर्देश नहीं आए हैं कि यह नियम कब से लागू होगा। इस फैसले के बाद अब यात्रियों को काफी फायदा मिल सकेगा।

-शकंर लाल मीणा, अधीक्षक, गुड़गांव रेलवे स्टेशन