अंबानी परिवार ने बहू का यूं किया स्वागत, तस्वीरें देख लगेगा ससुराल हो तो ऐसा


the way tina ambani welcomes daughter in law into the family is like a dream come true moment for many women
अंबानी परिवार, ये नाम ही ऐसा है, जिसके बारे में शायद ही कोई हो जो जानता न हो। अरबों की संपत्ति वाली ये फैमिली वैसे तो अक्सर अपने बिजनस से जुड़ी चीजों को लेकर सुर्खियों में आती है, लेकिन कई ऐसे लम्हे भी चर्चा का विषय बन जाते हैं, जो इनके निजी पलों से जुड़े होते हैं। ऐसा ही तब होता दिखा, जब मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी की धूम-धाम से शादी की गई। इस मौके पर बड़ी भाभी नीता अंबानी, ईशा अंबानी पीरामल और कोकिलाबेन अंबानी भी खूबसूरत लिबास में शरीक होते नजर आए थे।
शादी से जुड़ी जितनी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, सभी में एक चीज बेहद साफ थी। वो ये कि अंबानी परिवार अपनी इस नई बहू को पाकर कितना खुश है। टीना अंबानी तो खुद इन खास लम्हों से जुड़ी पिक्स से लेकर अपनी दिल की बातें लगातार लोगों के साथ इंस्टाग्राम पर साझा करती रहीं। हालांकि, एक पोस्ट जिसे उन्होंने अपनी बहू के लिए लिखा था, वो सभी के दिलों में खास जगह बना गया। ये शब्द कुछ ऐसे थे, जिसे जानने के बाद हर लड़की की इच्छा होगी कि ससुराल हो तो ऐसा।
टीना ने यूं किया बहू का स्वागत

टीना अंबानी ने अपनी बहू का बहुत ही स्पेशल तरीके से परिवार में स्वागत किया। उन्होंने शादी से पहले ही एक पिक शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनके पति, बेटे और कृषा खड़े हुए देखे जा सकते थे। प्यारी सी पिक के साथ उन्होंने लिखा 'हमारी बेटी का स्वागत! हम इस बात से बेहद खुश हैं और खुद को भाग्यवान मानते हैं कि कृषा हमारे घर में आ रही है।'

हम सबकी नई शुरुआत

टीना सिर्फ यहीं पर नहीं रुकीं, बल्कि उन्होंने आगे भी अपनी बहू पर प्यार लुटाना जारी रखा और जाहिर किया कि उसका घर में आना उन सबके लिए कैसा अनुभव है। उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा 'अनमोल की जिंदगी का नया अध्याय और हमारे घर के नई ऊर्जा। हम सबके के लिए ये नई शुरुआत है।'

प्यार करने वाली सास किसे नहीं चाहिए

मिसिस अंबानी का ये पोस्ट दिखाता है कि वह कृषा से कितना स्नेह और लगाव रखती हैं। ये कहने में कोई हर्ज नहीं कि ससुराल में उनकी बहू को खूब सारा प्यार मिलने वाला है। हर लड़की की यही तो उम्मीद रहती है कि मायका छोड़ जब वह पति के घर जाए, तो वहां भी उसे ऐसे सास-ससुर मिलें, जो माता-पिता की तरह ही लाड-प्यार दें।

सासू मां ले लें टिप्स

वैसे टीना अंबानी के इस छोटे से कदम से बाकी की सास भी टिप्स ले सकती हैं। घर में जब बहू आने वाली हो, तो उसे जब शुरुआत से ही बेटी जैसा प्यार और स्नेह दिया जाता है, तब उसके लिए लाइफ का नया चैप्टर भी खुशियों से भर जाता है। ये सुखद एहसास उसके मन में भी सबके लिए प्यार भर देता है, जिससे घर में खुशियां ही खुशियां भरी रहती हैं।