
अंबानी परिवार ने बहू का यूं किया स्वागत, तस्वीरें देख लगेगा ससुराल हो तो ऐसा

टीना अंबानी ने अपनी बहू का बहुत ही स्पेशल तरीके से परिवार में स्वागत किया। उन्होंने शादी से पहले ही एक पिक शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनके पति, बेटे और कृषा खड़े हुए देखे जा सकते थे। प्यारी सी पिक के साथ उन्होंने लिखा 'हमारी बेटी का स्वागत! हम इस बात से बेहद खुश हैं और खुद को भाग्यवान मानते हैं कि कृषा हमारे घर में आ रही है।'
टीना सिर्फ यहीं पर नहीं रुकीं, बल्कि उन्होंने आगे भी अपनी बहू पर प्यार लुटाना जारी रखा और जाहिर किया कि उसका घर में आना उन सबके लिए कैसा अनुभव है। उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा 'अनमोल की जिंदगी का नया अध्याय और हमारे घर के नई ऊर्जा। हम सबके के लिए ये नई शुरुआत है।'
मिसिस अंबानी का ये पोस्ट दिखाता है कि वह कृषा से कितना स्नेह और लगाव रखती हैं। ये कहने में कोई हर्ज नहीं कि ससुराल में उनकी बहू को खूब सारा प्यार मिलने वाला है। हर लड़की की यही तो उम्मीद रहती है कि मायका छोड़ जब वह पति के घर जाए, तो वहां भी उसे ऐसे सास-ससुर मिलें, जो माता-पिता की तरह ही लाड-प्यार दें।
वैसे टीना अंबानी के इस छोटे से कदम से बाकी की सास भी टिप्स ले सकती हैं। घर में जब बहू आने वाली हो, तो उसे जब शुरुआत से ही बेटी जैसा प्यार और स्नेह दिया जाता है, तब उसके लिए लाइफ का नया चैप्टर भी खुशियों से भर जाता है। ये सुखद एहसास उसके मन में भी सबके लिए प्यार भर देता है, जिससे घर में खुशियां ही खुशियां भरी रहती हैं।