दहेज के बिना विवाह करके समाज के समक्ष एक अनुपम उदाहरण


मोदीनगर
. आज अमृत सेवा ट्रस्ट के सम्मानित सदस्यों के सौजन्य से अम्बेडकर नगर मोदीनगर के शिक्षक मनीश कुमार के द्वारा पूजा रानी से दहेज के बिना विवाह करके समाज के समक्ष एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए उनको शुभाशिर्वाद देते हुए सम्मानित भी किया गया।

बेटियों के गिरते अनुपात के पीछे दहेज बहुत बड़ा कारण है।दहेज प्रथा ऐसी कुप्रथा है जिसके परिणामस्वरूप कन्या भ्रूण हत्या जैसा पाप बड़े पैमाने पर फल फूल रहा जो सरकार के द्वारा सख्त कदम उठाने के पश्चात भी बंद नहीं हो पा रहा।
अगर बेटियाँ नहीं होंगी तब सृष्टि का संहार बिना किसी युद्ध के हो जाएगा।
हमें मनीष जी और उनके परिवार के सदस्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
बेटियाँ कभी भी समाज के लिये बोझ नहीं होतीं।
इस प्रकार के सम्बन्ध लोभी समाज के मुंह पर करारा तमाचा है।
मनीष कुमार पिता का नाम रोहिताश पता ग्राम पाली पोस्ट हस्तिनापुर मेरठ
पूजा पिता श्री गोपाल सिंह अंबेडकर नगर खेड़ा रोड मोदीनगर गाजियाबाद।
दोनों परिवारों का अभिनन्दन है।
दो परिवारों का मान बेटी स्नेह और सम्मान की पात्र है।
हरभजन सिंह जी, अनिल वर्मा जी,अमित तिषावड़ जी, दीपक कर्दम जी,कविता तिषावड़ जी, दीपा वर्मा जी, बृजेश कर्दम जी, मनीष जी,पूजा,परी,राजकुमार वैद्य जी,अमरजी और अनिला सिंह आर्य आदि की उपस्थिति रही।