
मोदीनगर: सीकरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को वाहन खड़ा करने की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। इस बार मेला समिति ने मंदिर के आसपास पांच स्थानों पर पार्किंग बनाने की योजना बनाई है। मंदिर के पास जहां पर झूले, खाने पीने के व्यंजनों की दुकानें आदि खुलेंगी, वहां खेतों को खाली कराने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। जिन खेतों में ईख की फसल खड़ी है, उन किसानों को गन्ना समिति पर्ची उपलब्ध कराएगी। ताकि किसान अपने खेतों से गन्ने की छिलाई कर उसको मिल पर डाल सकें। जिन खेतों में दूसरी फसलें बोई हुई हैं, ऐसे किसानों को पूरी फसल का मुआवजा दिया जाएगा। चूंकि, मेला शुरू होने में अब एक सप्ताह का समय ही शेष बचा है, इसलिए गुरुवार से ही इसपर काम शुरू कर दिया गया है। एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने मौके की स्थिति का जायजा लिया और अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर को जाने वाले मुख्य मार्ग की मरम्मत का काम भी शुरू कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए। एसडीएम ने बताया कि गन्ना मिल में डालने के लिए किसानों को पर्चियां उपलब्ध करा दी जाएंगी।
-नहीं लगेगा पशु मेला: घोड़ों, गधों में ग्लैंडर्स बीमारी के चलते इस बार भी पशु मेला सीकरी में नहीं लगेगा। वैसे तो कोरोना के चलते विगत दो सालों से सामान्य मेला ही नहीं लग रहा था। ग्लैंडर्स बीमारी के मामले सामने आने के कारण करीब पांच साल पहले ही समिति ने पशु मेले पर रोक लगा दी थी। इस बार भी यह आदेश यथावत रखा गया है। एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा को देखते यह निर्णय लिया गया है।