उद्योग व्यापार मंडल संत पुरा हरमुखपुरी ने की अपील, होली के त्यौहार को सौहार्द पूर्वक शांतिपूर्वक गुलाल के साथ मनाएं

मोदीनगर . उद्योग व्यापार मंडल संत पुरा हरमुख पुरी मोदीनगर के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र चौधरी तथा व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी ने एकत्रित होकर संत पुरा हरमुख पुरी विजयनगर अग्रसेन पार्क और महेंद्र पुरी गेट के सभी व्यापारियों को मिठाई का डब्बा देकर और तिलक लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी व्यापारियों से अपील की कि इस होली के त्यौहार को सौहार्द पूर्वक शांतिपूर्वक गुलाल के साथ मनाएं और किसी भी विवाद को आपस में जन्म ना लेने दे!