
गाजियाबाद: बाजार में एक हजार से लेकर दो हजार रुपये तक में होने वाली सेहत संबंधी अधिकांश जांच एक रुपये में जल्द ही एक जगह की जाएगी। जांच की सुविधा 24 घंटे रहेगी। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, टीबी, डेंगू, शुगर, थायराइड और हेपेटाइटिस की जांच के लिए एक ही पैथालाजी लैब में संसाधन तैयार किए जा रहे हैं। जिला एमएमजी अस्पताल परिसर में संचालित आरटी-पीसीआर लैब को बड़े जांच केंद्र में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है। पानी की गुणवत्ता की जांच भी दिन-रात की जाएगी। जांच रिपोर्ट भी मरीज द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में कुछ उपकरण खरीदने की मंजूरी को लेकर शासन को पत्र भेजा गया है।
-जिले में वर्तमान में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और कोरोना की निश्शुल्क जांच होती है।
- डेंगू, मलेरिया, थायरायड, टीबी और कोलोस्ट्राल जांच भी निश्शुल्क होती है।
- जिला एमएमजी, संयुक्त अस्पताल और महिला अस्पताल में संचालित लैब में जांच होती हैं।
- 50 से अधिक लैब टेक्नीशियन हैं और 50 की नियुक्ति की तैयारी है।
- जिला एमएमजी में रोज एक हजार से अधिक, जिला महिला अस्पताल में 300 और संयुक्त अस्पताल में रोज 200 मरीजों की जांच होती है।
जिला एमएमजी अस्पताल में संचालित आरटी-पीसीआर लैब का विस्तार करने की तैयारी की जा रही है। कोरोना के साथ हेपेटाइटिस, डेंगू, स्वाइन फ्लू,मलेरिया, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, शुगर समेत पूरे शरीर की जरूरत पड़ने पर होने वाली सभी प्रकार की जांच एक ही केंद्र में एक रुपये में हो जाएगी। एमआरआइ की मशीन खरीदने पर भी मंथन किया जा रहा है। शासन को पत्र भेजकर संसाधन और मंजूरी मांगी गई है।
- डा.मनोज कुमार चतुर्वेदी, जिला एमएमजी के सीएमएस से बातचीत