मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर में प्रोडक्शन मैनेजर के मकान पर बदमाशों ने धावा बोलकर शुक्रवार दोपहर 43 लाख की चोरी को अंजाम दिया। बदमाश 40 लाख की ज्वेलरी व तीन लाख नकद लेकर चले गए। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन बदमाश नजर आ रहे हैं। तीनों ने मास्क लगा रखे हैं। खास बात है कि बदमाशों के पास ताले की चाबी पहले ही थी। ऐसे में रेकी की बात से इन्कार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। कृष्णानगर कालोनी के भरत चौहान हापुड़ स्थित एक कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर हैं। घर में पत्नी बीना देवी के साथ रहते हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकि एक बेटा नागपुर में ड्यूटी करता है। रोजाना की तरह शुक्रवार को भरत ड्यूटी पर हापुड़ चले गए थे। दोपहर के समय करीब ढाई बजे बीना देवी दूध के रुपये देने के लिए पड़ोस के मकान पर गई थी। इस बीच कुछ बदमाश बाहर के गेट पर लगा ताला खोलकर घर में घुस गए। वहां जो भी उनके हाथ लगा उसे बैग में भर लिया। बदमाशों ने बीना के कमरे में रखी सेफ से ज्वेलरी व नकदी भी चोरी कर ली। करीब डेढ़ घंटे बाद जब बीना घर पहुंची तो मकान का ताला खुला देख चकित रह गई। आनन-फानन में अंदर पहुंची तो कमरे में सारा सामान इधर-उधर पड़ा था। शाम के समय जब भरत घर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इतनी बड़ी चोरी की सूचना पर पुलिस के हाथ-पैर भी फूल गए। आनन-फानन में पुलिस वहां पहुंची। शनिवार को मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। शनिवार सुबह एसएचओ मोदीनगर अनीता चौहान भी घटनास्थल पहुंचीं। पीड़ित परिवार से पूछताछ की।
सप्ताह भर पहले चोरी हुई थी ताले की चाबी
- पीड़िता बीना देवी ने बताया कि उनके मकान के ताले की चाबी सप्ताह भर पहले चोरी हो गई थी। बदमाशों ने उनके मकान का ताला तोड़ा नहीं बल्कि उसे चाबी से खोला। ऐसे में आशंका है कि किसी करीबी ने ही चाबी चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। इससे यह भी साफ है कि काफी समय से रेकी की जा रही थी। मौका मिलते ही घटना को अंजाम दिया गया।
बेटे की शादी के लिए जमा कर रही थी ज्वैलरी
- पीड़ित बीना देवी ने बताया कि बेटे प्रिस की शादी के लिए ही वे ज्वेलरी जमा कर रही थी। चोरी हुई ज्वेलरी में कुछ उनकी बेटी मोनिका की भी थी। ज्वेलरी में सोने की चेन, कुंडल, चूड़ी, अंगूठी आदि शामिल था।
- मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तमाम बिदुओं पर जांच शुरू कर दी है। एसओजी को भी इसमें लगाया गया है। बदमाशों के खिलाफ कुछ साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। जल्दी ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
- सुनील कुमार, सीओ, मोदीनगर।