गाजियाबाद. पर्यावरण के प्रति समाज मे जागरूकता व सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से समय समय पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मेरठ प्रान्त द्वारा भिन्न भिन्न कार्यक्रम समाज की सहभागिता से आयोजित किये जाते रहे है।
इस बार भी पर्यावरण साइकिल भ्रमण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पर्यावरण साइकिल भ्रमण कार्यक्रम 26 मार्च, दिन शनिवार को नोएडा से प्रारम्भ होकर 27 मार्च, रविवार को हमारे गाजियाबाद जिले मे प्रवेश करेगी।
यात्रा का स्वागत पूर्णज्ञानांजलि इण्टरनैशनल स्कूल(हनुमान मंदिर,सैंथली के सामने) दोपहर 2 बजे किया जाएगा और यज्ञ के उपरान्त यात्रा मोदीनगर को प्रस्थान करेगी।
मोदीनगर में यात्रा का स्वागत 3 बजे दोपहर आर एन रिसोर्ट पर किया जायेगा और एक गोष्ठी के उपरान्त यहीं से साइकल यात्रा प्रारम्भ होकर मोदी मन्दिर पर समापन होगा।
उसके बाद प्रान्त की टोली निवाड़ी रोड़ से बागपत जिले के लिए प्रस्थान करेगी।
आप सपरिवार इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।
साइकिल भ्रमण मे सहभागी बनने को 27 मार्च को दोपहर 3 बजे आर एन रिसोर्ट पर साइकिल सहित पहुँचे।आप सभी से आग्रह है सभी इस साइकिल भ्रमण यात्रा में शामिल होयें और पर्यावरण , स्वास्थ्य और आर्थिक दृष्टि से अपने जीवन को लाभप्रद बनायें और समाज को संदेश देकर सामाजिक बदलाव में सहयोग करें!
अनिल
जिला संयोजक
पर्यावरण संरक्षण गतिवाधि
गाजियाबाद जिला