Virat Kohli Duck: 'गुमशुदा' कोहली को ढूंढकर लाओ, आखिरी बार 2019 में दिखे थे... फैन ने ट्विटर पर लिखा मिसिंग रिपोर्ट


fan write missing report on twitter for virat kohli as he got out on duck in ind vs wi 3rd odi
मौजूदा दौर के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli Duck) का बल्ला एक बार फिर निराश कर गया। वह वेस्टइंडीज (IND vs WI 3rd ODI) के खिलाफ तीसरे वनडे में खाता नहीं खोल सके। उन्हें नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में अल्जारी जोसेफ ने आउट किया। इस बात से फैंस फिर निराश हो गए। एक फैन ने तो बड़े ही रोचक अंदाज में विराट कोहली की मिसिंग रिपोर्ट भी ट्विटर पर लिखी है। उसने 2019 की उस तारीख को दर्ज किया है, जब कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बार शतक बनाया था। फैन ने लिखा कि 2019 के बाद से विंटेज कोहली मिसिंग हैं।
मिसिंग रिपोर्ट

इसी तरह की घबराहट में दिखते हैं कोहली

किंग कोहली के कमबैक का इंतजार

कुछ भी यूं ही सपोर्ट करता रहूंगा

अनुष्का की फिल्म से ही जोड़ दिया

सिर्फ 100 रनों से चूक गए सेंचुरी

यह अंदाज भी खूब रहा