नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे देश में पेट्रोल और डीजल का 8 लाख करोड़ रुपये का आयात किया गया था। भारत सरकार ने फैसला किया कि इस देश के किसान न केवल अन्न दाता बल्कि ऊर्जा दाता' भी होंगे। खुशी है कि सबसे अधिक कृषि फसल गन्ना है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने तर्कपूर्ण बयानों के लिए जाने जाते हैं। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की कमान संभाल रहे गडकरी ने देश में सड़कों की हालत अच्छी करने को लेकर कई बड़े काम किए हैं। इन सबके बीच नितिन गडकरी प्रयागराज पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान गडकरी ने कहा कि प्रयागराज में हवा में उड़ने वाली बस चलेगी। अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं दिल्ली से प्रयागराज के लिए सी प्लेन में बैठा हूं और वह त्रिवेणी संगम पर उतरे। उन्होंने कहा कि संगम नगरी में अब हवा में उड़ने वाली बस चलाई जाएगी। डीपीआर तैयार हो रहा है। जाहिर सी बात है कि नितिन गडकरी के इस बयान पर सभी को हैरानी हो रही होगी। हालांकि, नितिन गडकरी लगातार यह दावा करते हैं कि जो हो सकता है वही बात वह करते हैं।
नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे देश में पेट्रोल और डीजल का 8 लाख करोड़ रुपये का आयात किया गया था ... भारत सरकार ने फैसला किया कि इस देश के किसान न केवल अन्न दाता बल्कि ऊर्जा दाता' भी होंगे। खुशी है कि सबसे अधिक कृषि फसल गन्ना है। उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान गन्ने की खेती करते हैं और गन्ने से एथनाल तैयार होता है। मैं नई नीति लाया हूं जिसमें गाड़ियां फ्लेक्स इंजन से चलेंगी। अब 110 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की जगह 62 रुपये प्रति लीटर के ग्रीन बायो एथनॉल से गाड़ी चलेगी और इससे प्रदूषण भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हाइड्रोजन को वैकल्पिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। जल्द ही बाइक, कार और बड़े वाहन हाइड्रोजन से चलेंगे। पानी से ऑक्सीजन अलग करके हम हाइड्रोजन बना सकते हैं। भविष्य में इसका इस्तेमाल ट्रेनों और हवाई जहाजों में भी किया जाएगा।