Tata Nano का इलेक्ट्रिक अवतार को देखकर खुश हुए रतन टाटा, कार में की सवारी

Tata Nano का इलेक्ट्रिक अवतार को देखकर खुश हुए रतन टाटा, कार में की सवारी

फोटो शेयर करते हुए कंपनी ने लिखा कि रतन टाटा को 72V नैनो ईवी डिलीवर करना और उनका फीडबैक हासिल करना सुपर प्राउड फीलिंग है। कंपनी ने इस तस्वीर के साथ लिखा की टीम इलेक्ट्रा ईवी के लिए Moment of truth है,

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इस बाजार में पकड़ बनाने के लिए दिन रात काम कर रही हैं। ऐसे में भला सबसे सस्ती टाटा नैनो पीछे क्यों रहे। टाटा मोटर्स ने भले ही लखटकिया कार के नाम से फेमस नैनो का प्रोडक्शन बंद कर दिया है, लेकिन यह कार अभी भी ऑफरोड नहीं हुई है। रतन टाटा की इस ड्रीम कार को उनकी कंपनी ने हाल ही में नया कलेवर दिया है। रतन टाटा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां वह टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ले रहे हैं।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सालों पहले जिस टाटा नैनो कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था, आज उसी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट आ रहा है। पुणे स्थित कंपनी इलेक्ट्रा ईवी ने उसी नैनो कार का इलेक्ट्रिक वैरीएंट तैयार किया है, जिसमें बैठकर हाल ही में रतन टाटा ने यात्रा की है। इसकी एक तस्वीर लिंक्डइन पर शेयर की गई है। आपको बता दें इस कार को इलेक्ट्रोड्राइव पावरट्रेन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने मॉडिफाई किया है।

टाटा नैनो ईवी के फीचर्स

 नैनो ईवी 4 सीटों वाली कार है और इसकी रेंज 160 किलोमीटर तक है। यह कार 10 सेकेंड से भी कम वक्त में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। इस कार के बारे में टाटा मोटर्स का कहना है कि यह रियल कार वाली फील देती है।

इसका कस्टम बिल्ट नैनो ईवी मे 72V आर्किटेक्चर का उपयोग किया गया है। टिगोर ईवी में भी इसी पावरट्रेन का उपयोग किया गया है। कंपनी ने इसके डिजाइन को कुछ मॉडिफाई कर आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के द्वारा सर्टिफाइड रेंज 213 किलोमीटर को अचीव कर लिया। ऐसा करने में कंपनी ने पावरट्रेन में कोई फिजिकल बदलाव नहीं किया।

 फोटो शेयर करते हुए कंपनी ने लिखा कि रतन टाटा को 72V नैनो ईवी डिलीवर करना और उनका फीडबैक हासिल करना सुपर प्राउड फीलिंग है। कंपनी ने इस तस्वीर के साथ लिखा की टीम इलेक्ट्रा ईवी के लिए Moment of truth है, जब हमारे फाउंडर ने कस्टम- बिल्ट नैनो ईवी की सवारी की, जो इलेक्ट्रा ईवी के पावरट्रेन पर तैयार है। हम रतन टाटा की नैनो की डिलीवरी कर और उनसे फीडबैक पाकर गौरवान्वित हैं।