- 84 लोगों मिले खाने के पैकेट, कुष्ठ रोगियों के चेहरे खुशी से खिले
गाजियाबाद। हिंडन स्थित कुष्ठ आश्रम में वर्ल्ड कैंसर डे पर रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन और रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर ने संयुक्त रूप से कुष्ठ रोगियों को खाने के पैकेट बांटे। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव ने कहा कि उनकी टीम हर महीने कुष्ठ आश्रम के रोगियों को सूखा राशन व खाने के पैकेट बांटती है। इस बार वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर रोगियों को पूरी व सब्जी के पैकेट बांटे गए हैं। इसके साथ ही कुष्ठ रोगियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव ने बताया कि इससे पहले भी कुष्ठ रोगियों को जायकेदार भोजन बांटा गया है। इसका मकसद है कि कुष्ठ रोगी भी अपने दुख को भूलकर सभी व्यंजनों का आनंद ले सके। यहां कुष्ठ रोगियों को खाने के पैकेट मिलने पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों के चेहरे खुशी से खिले हुए थे। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने बताया कि कुष्ठ आश्रम के अलावा वसुंधरा सेक्टर 12 की झुग्गियों में भी लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए हैं। दोनों जगहों पर लोगों को कुल 84 खाने के पैकेट दिए गए। डॉ भार्गव ने बताया कि कुष्ठ रोगियों को भोजन के साथ ही उनके विचारों में सकारात्मकता लाने की कोशिश की गई ताकि वह भी आम आदमी की तरह हंसी खुशी अपने जीवन को जी सके। रो मनीषा भार्गव ने कुष्ठ रोगियों के हित में समय-समय पर रोटरी क्लब व आरएचएएम फाउंडेशन की ओर से कराए जा रहे विभिन्न कार्यो पर प्रकाश डाला। उन्होंने भी रोगियों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने भीतर सकारात्मक सोच रखें। सकारात्मक सोच से हर बीमारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है।