गठबंधन प्रत्याशी पं. अमरपाल शर्मा और भाजपा चेयरमैन के प्रतिनिधि योगेश भाटी के बीच कहासुनी

पुलिस ने गोल्डन पैलेस से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

 


खोड़ा। इंदिरा विहार में आरके मेमोरियल जू. हाई स्कूल के मतदान केंद्र के बाहर बृहस्पतिवार सुबह गठबंधन प्रत्याशी पं. अमरपाल शर्मा और भाजपा चेयरमैन के प्रतिनिधि योगेश भाटी के बीच कहासुनी हो गई। जिससे वहां माहौल गर्मा गया। चेयरमैन रीना भाटी ने कुछ लोगों पर हमले के प्रयास का आरोप लगाया। वहीं, अमरपाल का आरोप था कि चेयरमैन, उनके देवर और समर्थकों ने बस्ते फेंक कर पार्टी के लोगों से मारपीट की है। सूचना पर डीएम, एसएसपी और सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने मामला शांत कराकर शांतिपूर्वक मतदान कराया। पुलिस ने गोल्डन पैलेस से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

सुबह करीब 11 बजे भाजपा चेयरमैन रीना भाटी अपने देवर और प्रतिनिधि योगेश भाटी व महेश भाटी समेत अन्य लोग के साथ आरके मेमोरियल स्कूल में मतदान करने जा रही थीं। तभी उन्होंने कुछ लोगों को कालोनी के पास खड़े देखा। जहां उन लोगों से नाम और पता पूछा तो वे मतदान करने के बारे में बताने लगे। आरोप है कि संदिग्ध अवस्था में होने की वजह से उन्होंने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। जिसके बाद वे सभी वहां से भागने लगे। सपा-रालोद के गठबंधन प्रत्याशी पंडित अमरपाल शर्मा भी स्थिति का जायजा लेने वहां पहुंचे तो उन्होंने चेयरमैन और कुछ लोगों पर बस्ते फेंकने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि भाजपा के लोगों ने उनके समर्थकों के साथ मारपीट भी की है। इस बीच प्रतिनिधि योगेश भाटी से उनकी कहासुनी हो गई। जिसमें वह प्रशासनिक अधिकारियों से अमरपाल शर्मा को वहां से हटाने की मांग करने लगे। जबकि, अमरपाल प्रत्याशी होने के नाते वहां खड़े थे, वह अपने कार्यकर्ता और समर्थकों से बात कर रहे थे।
संदिग्धों पर हथियार व अवैध शराब होने का आरोप
चेयरमैन का आरोप था कि संदिग्धों के पास हथियार और अवैध शराब थी। उनकी सूचना पर पुलिस फोर्स ने गोल्डन पैलेस से कई लोगों को पकड़ा। उन्होंने अपनी जान का खतरा बताकर अधिकारियों से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर तत्काल डीएम अजय शंकर पांडेय, एसएसपी पवन कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इससे पहले सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया। डीएम ने तुरंत मतदान स्थल से 200 मीटर तक बस्ते ना लगने और लोगों की भीड़ हटाने के निर्देश दिए। सीओ ने बताया कि गोल्डन पैलेस से 14 लोगों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। उनके पास से डेढ़ बोतल शराब मिली है।
सीडीओ और एसपी सिटी ने किया पैदल मार्च
घटना के बाद माहौल को बिगड़ता देख सीडीओ अस्मिता लाल और एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल से लेकर खोड़ा के तमाम मतदान केंद्रों पर पैदल मार्च किया। इस बीच लोगों से बेवजह भीड़ ना करने और मतदान के बाद घर जाने की अपील की। एसपी सिटी का कहना है कि शरारती तत्व और संदिग्धों पर पैनी नजर रखी गई।