वैशाली स्थित महागुन माल पर सीलिग का नोटिस चस्पा

 

संपत्ति कर जमा न करने पर बड़े बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई शुरू

Author: JagranPublish Date: Tue, 15 Feb 2022 09:27 PM (IST)Updated Date: Tue, 15 Feb 2022 09:27 PM (IST)
संपत्ति कर जमा न करने पर बड़े बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई शुरू

गाजियाबाद. संपत्तिकर जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कार्रवाई की जद में माल, होटल सहित कई व्यापारिक प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। नगर निगम की कार्रवाई शुरू होने के बाद बड़े बकायेदारों ने बकाया संपत्तिकर जमा करना भी शुरू कर दिया है।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डा. संजीव सिन्हा ने बताया कि ज्यादातर बड़े बकायेदार वसुंधरा जोन में हैं। यहां पर वैशाली स्थित महागुन माल पर 18.30 लाख रुपये बकाया था। यहां पर सोमवार को सीलिग का नोटिस चस्पा किए जाने पर पांच लाख रुपये जमा कर दिए गए तो माल सील नहीं किया गया। वैशाली स्थित खूबसूरत होम पर 2.14 लाख रुपये का संपत्तिकर बकाया था, यहां पर सीलिग की कार्रवाई के दौरान बकाया संपत्तिकर जमा कर दिया गया तो सील खोल दी गई। वैशाली स्थित अंसल प्लाजा, वैशाली स्थित क्लाउड -9 शापिग कांप्लेक्स पर दो-दो करोड़ रुपये का संपत्तिकर बकाया है, यहां पर कुर्की से पूर्व अंतिम नोटिस चस्पा किया गया है। कौशांबी स्थित होटल कौशांबी पर 17 लाख रुपये और वैशाली स्थित योगेश यादव के भवन पर 1.22 लाख रुपये का संपत्तिकर बकाया है, यहां भी कुर्की से पूर्व अंतिम नोटिस चस्पा किया गया है। कविनगर जोन में ए-140 कविनगर पर पर 2.56 लाख रुपये का संपत्तिकर बकाया है, यहां कुर्की की कार्रवाई की गई तो 1.72 लाख रुपये जमा कर दिए गए। विजयनगर जोन में बुंदु खान की संपत्ति पर 30.20 लाख रुपये बकाया है, यहां टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो उन्होंने चेक के द्वारा भुगतान कर दिया। चंद्रपाल की संपत्ति पर 53 हजार रुपये बकाया है, उनकी संपत्ति को सील कर दिया है। विनोद कुमार के भवन पर 50 हजार रुपये बकाया हैं, उन्होंने कार्रवाई से पहले ही भुगतान कर दिया।