
मोदीनगर. गुरूद्वारा रोड कट पर बार-बार वाहनों के मुड़ने व लोगों की आवाजाही के चलते बुधवार को फिर दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जाम लग गया। गाजियाबाद से मेरठ की ओर लोगों को मिनटों का सफर तय करने में काफी देर लग गई। वाहन दिनभर रेंगते रहे। लेकिन पुलिस-प्रशासनिक स्तर से यातायात को सुचारू कराने का कोई प्रयास नहीं किया गया। गुरुद्वारा रोड की तरफ से लोगों की बार बार आवाजाही लगी रहती है। उधर, यू-टर्न लेने के लिए लोग बार बार इस कट से मुड़ते हैं। जबकि, बुधवार को कट के पास सड़क किनारे खरीदारी करने व अन्य कार्यों से आए लोगों ने अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़े कर दिए। जिससे लोगों को वहां से निकलने की पर्याप्त जगह नहीं मिली। इसी के चलते वाहनों की गति पर विराम लग गया। सुबह 11 बजते ही हाईवे पर भयंकर जाम लग गया। गाजियाबाद से मेरठ की ओर लोगों को दो किलोमीटर लंबे जाम में फंसकर मुसीबत झेलनी पड़ी। मिनटों का सफर सफर तय करने में लोगों को काफी देर लगी। यह स्थिति देर शाम तक बनी रही और लोग रेंग-रेंगकर चले।
उधर, बस अड्डे के आसपास सवारी बैठाने के चक्कर में बड़ी तादाद में आटो सड़क पर दूर तक बेतरतीब खड़े हो गए। इससे मेरठ से गाजियाबाद की ओर भी लोगों को जाम झेलना पड़ा। लोगों को इधर करीब एक किलोमीटर की दूरी में जाम में फंसकर मुसीबत उठानी पड़ी। ध्यान रहे कि हाईवे पर जाम की समस्या इन दिनों विकराल होती जा रही है। लेकिन सिस्टम ने इस समस्या को लेकर अपनी आंखें पूरी तरह बंद कर ली हैं। इस बारे में एसएचओ अनीता चौहान का कहना है कि कस्बा चौकी पुलिस को आटो चालकों पर सख्ती करने के आदेश दिए गए हैं। किसी भी स्थिति में हाईवे पर जाम नहीं लगने दिया जाएगा।