अभिभावक की सहमति के बिना भी स्कूल खोले जा सकते हैं: जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी


गाजियाबाद
: जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को इंडीपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन के सदस्यों के साथ आनलाइन बैठक हुई। फेडरेशन के गाजियाबाद अध्यक्ष डा. सुभाष जैन द्वारा बैठक की गई।

डीआइओएस प्रदीप कुमार द्विवेदी ने स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों से पिछले तीन सालों समेत 2022-23 की फीस संरचना और वर्ष 2022-23 की दाखिला नीति और स्कूल संबंधी सभी जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड करने और विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के लिए कहा। जिससे अभिभावकों को स्पष्ट जानकारी मिल सके। साथ ही स्कूल ट्रांसपोर्ट के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में सात फरवरी से स्कूल री-ओपनिग और कोविड-19 गाइडलाइन के पालन और कोरोना से बचाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने कहा कि अन्य राज्यों में भी स्कूल खुल रहे हैं, वैसे ही जनपद में भी स्कूल खुलने चाहिए। सवाल रखा गया कि क्या इसके लिए अभिभावकों की सहमति आवश्यक है? डीआइओएस ने कहा कि 15 से 18 साल तक के विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन 93 फीसद स्कूलों में पूरा हो गया है। विद्यार्थियों को पहली डोज जनवरी में लग चुकी है। 30 दिन की अवधि पूरी होने पर दूसरी डोज के लिए विद्यार्थियों को बुलाया जाना चाहिए। डबल डोज लगने के बाद बच्चे पूरे आत्मविश्वास के साथ स्कूल आने के लिए तैयार रहेंगे। विद्यार्थियों को पहला डोज लगाया जा चुका है तो अभिभावक की सहमति के बिना भी स्कूल खोले जा सकते हैं। फेडरेशन के अध्यक्ष डा. सुभाष जैन समेत अन्य ने सभी बिदुओं पर सहमति जताते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित एवं जिले के 98 विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।