इत्र कारोबारी: एसएसपी पवन कुमार ने आरोपित दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई

 मोदीनगर : भोजपुर थाना क्षेत्र में संभल के इत्र कारोबारी नावेद से 22 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने भोजपुर थाने के ही दारोगा समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित दारोगा के खिलाफ वारदात की साजिश में शामिल होने का आरोप है। आरोपित दारोगा परविदर सिंह की बदमाशों से सांठगांठ थी। कब, कहां और कैसे घटना को अंजाम देना है, इसको लेकर उनकी बदमाशों से बात हुई थी। आरोपितों के फोन सर्विलांस टीम ने लिसनिग पर लगाये थे और इसके बारे में दारोगा को जानकारी नहीं थी तो वह बदमाशों से बात करता रहा। इसी में दारोगा और बदमाशों की बात सामने आई। बदमाशों की सीडीआर (काल डिटेल रिकार्ड) में भी दारोगा का नंबर आया। पर्याप्त साक्ष्य जुटाकर पुलिस ने आरोपित दारोगा समेत अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से साढ़े 18 लाख रुपये बरामद किए हैं।


बता दें कि संभल जिले के नूरयौ सराय निवासी इत्र कारोबारी नावेद ने हापुड़ के जीशान व आसिफ से 22 लाख रुपये में मेंथा का तेल (पीपरमेंट) खरीदने का सौदा किया था। इसमें मध्यस्थता संभल के इस्तेकार ने की थी। 18 फरवरी को तेल लेने नावेद को हापुड़ के रघुनाथपुर खेड़ा में बुलाया गया। यहां आकर जब नावेद तेल के ड्रम चेक करने लगे तो उसमें कुछ ड्रमों में पानी भरा मिला। विरोध करने पर जीशान, आसिफ व उनके साथी शिवकुमार और अमित ने नावेद से 22 लाख रुपये लूट लिए और वहां से भाग गए। शुरुआत में पुलिस ने आसिफ, जीशान व इस्तेकार के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन, जब आरोपितों से पूछताछ की गई तो अन्य साथियों के नाम भी सामने आए। अब पुलिस ने घटना को लूट की धाराओं में तरमीम किया है। विभाग की बदनामी ना हो, इसलिए सब रखा गोपनीय

दारोगा द्वारा बदमाशों से मिलकर लूट कराने की बात फैलने से विभाग की बदनामी ना हो, इसलिए सब कुछ गोपनीय रखा गया। 22 लाख की लूट में पांच बदमाशों की गिरफ्तारी व साढ़े 18 लाख बरामदगी पर भी पुलिस ने प्रेसवार्ता नहीं की केवल प्रेसनोट जारी कर दिया गया। इतना ही नहीं दारोगा को जेल भेजने का जिक्र भी प्रेसनोट में नहीं किया गया। वरना छोटे से छोटे पर्दाफाश पर भी पुलिस प्रेस कांफ्रेंस करती है। वहीं दारोगा पर हुई कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया। 2015 बैच का है दारोगा परविदर सिंह

आरोपित दारोगा परविदर सिंह 2015 बैच का दारोगा है। इन दिनों वह त्योडी-13 व सात समेत अन्य गांवों का क्षेत्र देख रहा था। सूत्रों के अनुसार चार दिन पहले ही इसकी करतूत की भनक पुलिस को लग गई थी। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने जांच की तो आरोप सिद्ध हुए। अधिकारियों ने उसे बुलाकर पूछताछ की। इसके बाद वह कुछ समय हवालात में भी रहा, लेकिन इसकी खबर किसी को नहीं लगने दी गई। उसकी सरकारी पिस्टल भी जमा करा ली है। आरोपित दारोगा परविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में रिपोर्ट मागी गई है। रिपोर्ट के आधार पर उसके निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित के खिलाफ विस्तृत जाच बैठाई जाएगी।

-पवन कुमार, एसएसपी