मोदीनगर में रैपिड रेल निर्माण कार्य से जाम की समस्या वैसे विकराल

सीओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इसको लेकर एनसीआरटीसी के अधिकारियों से भी बात की गई है। लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।

विकराल हो रही जाम की समस्या, नहीं किसी का ध्यान

मोदीनगर.  एनसीआरटीसी ने इन दिनों जमीन पर कब्जा लेकर मोदी मंदिर के सामने भी रैपिड रेल निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जबकि, सड़क किनारे न तो अतिक्रमण हटाया गया है और न ही यातायात को सुचारू कराने के लिए कोई दूसरी व्यवस्था की गई है। जैसे जैसे शहर के आबादी क्षेत्र में रैपिड रेल निर्माण कार्य गति पकड़ रहा है। जाम की समस्या भी वैसे वैसे विकराल होती जा रही है। रोजाना शहर के लोग और राहगीर समस्या झेल रहे हैं। लेकिन इसको लेकर किसी भी स्तर से गंभीरता नहीं बरती जा रही है। इसी के चलते हाईवे पर लगातार जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। पिछले एक सप्ताह से रोजाना लोग दो से तीन किलोमीटर लंबे जाम में फंसकर मुसीबत झेल रहे हैं। मिनटों का सफर तय करने में घंटों का समय बर्बाद हो रहा है। लेकिन ऐसा कोई प्रयास पुलिस प्रशासनिक स्तर से नहीं किया जा रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके। सिस्टम की इस बेपरवाही से राहगीरों के अलावा स्थानीय लोग भी परेशान है। प्रतिष्ठान संचालकों व दुकानदारों का व्यवसाय भी इससे प्रभावित हो रहा है।

सवारी बैठाने के चक्कर में बस अडडे, राज चौपले के आसपास बड़ी तादाद में आटो सड़क पर बेतरतीबी से खड़े हो जाते हैं। उनको पीछे से आने वाले वाहनों का कोई ध्यान नहीं रहता। इसी के चलते हाईवे पर रफ्तार रूकती है। इस बारे में सीओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इसको लेकर एनसीआरटीसी के अधिकारियों से भी बात की गई है। लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।