
लखनऊ। राजधानी में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। अभी तक 65 हजार से अधिक मरीजों के इलाज पर करीब 69 करोड़ रुपये सरकार ने खर्च किए हैं। सिविल अस्पताल के आयुष्मान वार्ड में भर्ती गोमती नगर निवासी आशा अग्रवाल का कहना है कि करीब छह माह पहले आयुष्मान कार्ड बनवाया था। जिसका फायदा अब मिल रहा है। सोमवार को अचानक पैर फिसलने की वजह से उनके दाएं पैर की हड्डी टूट गई थी। कार्ड दिखाने पर उन्हें आसानी से अस्पताल में भर्ती कर लिया गया और मंगलवार को उनका निशुल्क आपरेशन किया गया।
बता दें कि 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान योजना की शुरूआत की गई थी। राजधानी में दो लाख 80 हजार परिवारों को जोड़ने के बाद करीब 14 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना का लाभ उठाने वालों में 57 प्रतिशत पुरुष व 43 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। इलाज पर होने वाले खर्च का 60 प्रतिशत केंद्र सरकार व 40 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार देती है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लोगों को सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलता है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए कार्ड बनवाना जरूरी है। सीएमओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए सभी सरकारी अस्पताल, पीएससी, सीएससी के अलावा जन सुविधा केंद्र पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ओर से आयुष्मान कार्ड जारी किया जा रहा है।
-साल भर पहले आयुष्मान कार्ड बनवाया था। सोमवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लग गई थी। आयुष्मान कार्ड दिखाने पर बलरामपुर अस्पताल में तुरंत आपरेशन कर पैर में राड डाली गई है, सरकार की अनोखी पहल का हमें फायदा मिल रहा है।- आकिफ निवासी इंदिरा नगर
-डालीगंज में हमारी रिश्तेदार रहती हैं पिछले साल उन्होंने ब्रेन और पैर का आपरेशन करवाया था। जिसमें करीब 75 हजार रुपए खर्च हुए थे। चार माह पहले उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाया। अब दोबारा उनके पैर का इलाज किया जा रहा है जिसमें अभी तक एक रुपए नहीं लगा है।