क्लू टाइम्स
मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता
02.02.2022
गांव भटजन में माला पहना कर स्वागत। जनसमर्थन का दौर।
हज़ारों की संख्या में मुझे सम्मानित करने आए त्यागी समाज के बड़ों को आभार प्रकट करने के लिए मेरा शब्द कोष बहुत छोटा है..सच कहूं तो आज जो हुआ उस से अभिभूत हूं और बस यही कहूंगा कि आपका मेरे प्रति जो विश्वास, जो स्नेह है उसे मैं हमेशा बरकार रखने का पूर्ण प्रयास करूंगा। आपका आशीर्वाद पाकर मनोबल और मजबूत हुआ है।
पंजाबी संग़ठन के संस्थापक एवं मोदीनगर में विशेष पहचान रखने वालें वरिष्ठ समाजसेवी श्री चानन लाल ढींगरा जी के आवास पर भाई संतोष ठेकेदार जी के साथ सुबह की पहली चाय से शुरूआत हुई। जंहा पर पंजाबी समाज के लोगों व खास तौर पर पिछले कुछ वर्षों से मोदीनगर शहर में समाजसेवा में अपनी एक अलग ही पहचान कायम कर चुके मेरे प्रिय आशू भाई ;जसमीत सिंहद्ध के साथ अपनें शहर को लेकर बेहद सकारात्मक चर्चा हुई।
तेल मिल पर मतदाताओं ने भव्य स्वागत किया, ईवीएम पर हैंडपंप। जिसे दबाने से पानी निकलता है। जीवन निकलता है। विकास निकलता है। और निकलता है आपका और आपके मोदीनगर का भविष्य।
आज गांव पैंगा में सर्वसमाज का समर्थन मिला, सभी ने अभूतपूर्व स्वागत किया और मोदीनगर में परिवर्तन का संकल्प लिया।