मोदीनगर. योगी आदित्यनाथ मोदीनगर में हाईवे पर सीकरी कलां स्थित आरएन रिसोर्ट में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। इसका पहला उदाहरण योगी के मंच पर बैठे लोगों से देखने को मिला। महिला प्रतिनिधियों को मंच पर स्थान देने का खास ध्यान रखा गया। विधायक डा. मंजू शिवाच के अलावा राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह, रजापुर की प्रमुख मोनिका चौधरी को मंच पर स्थान दिया गया। पंजाबी संगठन से अजय ग्रोवर व वैश्य समाज से राजकुमार गुप्ता, डा. पवन सिंहल, राजीव त्यागी, केप्टन ज्ञानचंद, जगत सिंह दौसा, संचालन नीरज त्यागी के अलावा जो लोग टिकट के दावेदार थे, उनको भी साधने की पूरी कोशिश मंच पर दिखी। मुख्यमंत्री ने स्थानीय मुद्दों को भी छुआ। कहा कि मोदीनगर से रैपिड रेल निकल रही है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे मोदीनगर से होकर निकल रहा है। भाजपा सरकार में मोदीनगर से दिल्ली-मेरठ जाने का रास्ता अब आसान हो गया है। उन्होंने विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी आजम खां को क्लीन चिट देने के मामले में घेरा.
27 जनवरी को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हापुड़ रोड पर आए तो शायद उन्होंने कुछ सोच समझकर ही यह कहा था कि चूंकि, वे खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। इसलिए बड़ी जिम्मेदारी से कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ कई मामलों में उनसे बेहतर हैं। रक्षामंत्री की इस बात पर मंगलवार को तब मुहर लगती दिखाई दी.
महिला, युवा, बुजुर्गों के अलावा बच्चे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झलक पाने को बेताब दिखे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मोदीनगर पहुंचने का तीन बजे समय निश्चित था। लेकिन वे पौने दो घंटे देरी से पहुंचे। महिला, युवा, बुजुर्गों के अलावा बच्चे भी योगी की झलक पाने को बेताब दिखे। पंडाल में जब जगह नहीं मिली तो आसपास की छतों पर लोग चढ़ गए। कई लोग तो पंडाल के पाइपों पर भी लटककर उनको सुनने और देखने में लगे थे।