प्रतिरूप फोटो
गौरतलब है कि बीआईएस खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधीन है। बयान के मुताबिक बीआईएस ने बृहस्पतिवार को ‘मछलियों के लिये चारे पर भारतीय मानक’ विषय पर एक ‘वेबिनार’ (ऑनलाइन संगोष्ठि) का आयोजन किया।
नयी दिल्ली| भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने शुक्रवार को कहा कि वह मछलियों के चारे (एक्वा फीड) के लिए नए भारतीय मानक विकसित कर रहा है, जिसमें नई प्रजातियों को शामिल किया जाएगा। इस समय बीआईएस ने कार्प, कैटफिश, झींगा औरमीठे पानी के झींगे के लिए चारे के भारतीय मानक प्रकाशित किए हैं।
खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अनुरोध पर नई प्रजातियों को शामिल करते हुए मछलियों के चारे के लिए नए भारतीय मानक विकसित कर रहे हैं।’’
गौरतलब है कि बीआईएस खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधीन है। बयान के मुताबिक बीआईएस ने बृहस्पतिवार को ‘मछलियों के लिये चारे पर भारतीय मानक’ विषय पर एक ‘वेबिनार’ (ऑनलाइन संगोष्ठि) का आयोजन किया।
इसमें उद्योग और सरकारी मत्स्य विभागों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मसौदा मानकों पर हितधारकों से 15 मार्च 2022 तक सुझाव मांगे गए हैं।