मछलियों के चारे के लिए गुणवत्ता मानक बना रहा है बीआईएस, नई प्रजातियां होंगी शामिल

मछलियों के चारे के लिए गुणवत्ता मानक बना रहा है बीआईएस, नई प्रजातियां होंगी शामिल

प्रतिरूप फोटो

गौरतलब है कि बीआईएस खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधीन है। बयान के मुताबिक बीआईएस ने बृहस्पतिवार को ‘मछलियों के लिये चारे पर भारतीय मानक’ विषय पर एक ‘वेबिनार’ (ऑनलाइन संगोष्ठि) का आयोजन किया।

खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अनुरोध पर नई प्रजातियों को शामिल करते हुए मछलियों के चारे के लिए नए भारतीय मानक विकसित कर रहे हैं।’’

गौरतलब है कि बीआईएस खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधीन है। बयान के मुताबिक बीआईएस ने बृहस्पतिवार को ‘मछलियों के लिये चारे पर भारतीय मानक’ विषय पर एक ‘वेबिनार’ (ऑनलाइन संगोष्ठि) का आयोजन किया।

इसमें उद्योग और सरकारी मत्स्य विभागों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मसौदा मानकों पर हितधारकों से 15 मार्च 2022 तक सुझाव मांगे गए हैं।