अब स्कूल खुले हैं तो अभिभावक भी तनावमुक्त हुए


स्कूल चले हम : घर पर नहीं था मोबाइल, अब स्कूल में करेंगे पढ़ाई

गाजियाबाद : स्कूल खुलने पर सबसे ज्यादा उत्साह सरकारी स्कूल के बच्चों में देखने को मिल रहा है। जो पिछले करीब दो साल से कोरोना संक्रमण की वजह स्कूल बंद होने पर घर पर ही थे। संसाधनों के अभाव में ज्यादातर छात्र-छात्रा पूरी तरह से शिक्षा से वंचित हो गए थे। घर पर मोबाइल न मिलने की वजह से आनलाइन जो काम मिलता था, उसे वह देख नहीं पाते थे। अब स्कूल खुले हैं तो अभिभावक भी तनावमुक्त हुए हैं।

करीब डेढ़ बजे स्कूल में सभी छात्र-छात्रा कक्षाओं में बैठे हुए थे। उनसे पूछा गया कि आपको स्कूल में आकर कैसा लग रहा है तो उन्होंने बताया कि घर पर मोबाइल न होने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब स्कूल खुल गए हैं तो वह अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे। कक्षा में उपस्थित शिक्षिका संगीता कुमारी ने बताया कि स्कूल खुलने के पहले ही दिन से बच्चों की संख्या अच्छी है। लगातार कक्षाओं में बच्चों की संख्या बढ़ रही है।

कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रित है और स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की शिक्षा काफी प्रभावित हो रही थी। अब स्कूल खुल गए हैं तो करीब 65 फीसद बच्चे स्कूल आ रहे हैं और जो अभी नहीं आ रहे उनके अभिभावकों से भी संपर्क कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा जा रहा है।