योगी ने आरोप लगाया कि सपा बैक डोर से उन्हीं माफियाओं को टिकट दे रही है और प्रदेश को दंगा, आतंक और भय की ओर ले जाना चाहती है। आप परेशान न हो प्रदेश में BJP की सरकार ही आ रही है। मैंने प्रदेश के सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है।
उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान जारी है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच से वार-पलटवार का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। लखनऊ में एक सभा को संबोधित करते हुए योगी ने पूछा कि कैराना, रामपुर और मऊ में उनके प्रत्याशी कौन है? योगी ने आरोप लगाया कि सपा बैक डोर से उन्हीं माफियाओं को टिकट दे रही है और प्रदेश को दंगा, आतंक और भय की ओर ले जाना चाहती है। आप परेशान न हो प्रदेश में BJP की सरकार ही आ रही है। मैंने प्रदेश के सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है।
योगी ने आगे कहा कि ये वही उत्तर प्रदेश है जहां बड़े-बड़े माफिया को सत्ता का संरक्षण मिल रहा था। लखनऊ में DGP आवास के पास एक माफिया ने अवैथ रूप से 5 बड़ी हवेलियां बनाईं थी। मुझे बताया गया कि यह हवेलियां एक माफिया की हैं। हमने बुलडोजर के इस्तेमाल से वह हवेलियां ढहाई। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में लोगों के पास कभी भी राज्य के लिए समय नहीं था, और इसलिए मैं अपर्णा यादव को भाजपा में शामिल होने और जनता के कल्याण के लिए खुद को समर्पित करने के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं। योगी ने कहा कि 2017 से पहले की सरकार सैफई 'खानदान' (परिवार) की थी, वे सब कुछ निगल जाते थे, जबकि उनके पास केवल 'सबका साथ, सैफई खानदान का विकास' का नारा था।कैराना, रामपुर और मऊ में उनके प्रत्याशी कौन हैं? सपा बैक डोर से उन्हीं माफियाओं को टिकट दे रही है और प्रदेश को दंगा, आतंक और भय की ओर ले जाना चाहती है। आप परेशान न हो प्रदेश में BJP की सरकार ही आ रही है। मैंने प्रदेश के सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है: योगी आदित्यनाथ