इस बात में कोई दोराय नहीं कि शादी के बाद आने वाली स्थिति निपटने के लिए कोई भी वास्तव में तैयार नहीं होता है। भले ही शादी से पहले आपने छोटी-छोटी बारीकियों पर ध्यान दिया हो, लेकिन शादी के बाद सभी जोड़े गलतियां करते हैं।

नवविवाहित जोड़े ध्यान दें! शादी के शुरूआती महीनों में हर पति-पत्नी करते हैं ये गलतियां
शादी जीवन का बहुत ही खूबसूरत एहसास है, जिसमें न केवल कपल्स के बहुत सारे इमोशंस जुड़े होते हैं बल्कि वह अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हर संभव कोशिश भी करते हैं। इसलिए कहा भी गया है कि शादी के शुरूआती महीने हर शादीशुदा जोड़े के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, जहां वह एक-दूसरे को समझने के साथ-साथ ऐसे बहुत से कसमें-वादे करते हैं, जोकि उन्हें एक-दूसरे के पास होने का एहसास कराता है।
हां, वो बात अलग है कि रिश्ते की शुरूआत में 'मेरी लाइफ में सारी खुशियां उन्हीं से हैं' वाली टैग लाइन बहुत अच्छी लगती है, लेकिन-जैसे समय बीतता है तो उन्हीं बातों पर बहस होनी शुरू हो जाती है, जिसकी सबसे बड़ी वजह 'मैं और मेरा' से 'हम और हमारा' तक का सफर माना गया है। दरअसल, अपने वैवाहिक जीवन का लुत्फ उठा रहे कपल्स आपस में ऐसे बहुत से वादे करते हैं, लेकिन एक समय बाद इन्हीं वादों को निभाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है, जिसकी वजह से भी पति-पत्नी में हर रोज लड़ाई होने लगती है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं, वो बातें जो विशेष रूप से नवविवाहितों द्वारा की जाती हैं।
सोशल मीडिया से ना हों इंस्पायर