आपकी जानकारी के लिए बता दें 16 नवंबर को लागू हुई नई एक्साइज पॉलिसी के तहत, दिल्ली में शराब की रिटेल बिक्री पर छूट दी जा सकती है। इससे पहले जो रेट सरकार तय करती थी, उसी पर शराब की बिक्री होती थी
देश की राजधानी में इस वक्त अगर किसी पर सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो है शराब। दरअसल कुछ समय पहले जो नई एक्साइज पॉलिसी लागू की गई थी उसका असर अब देखने को मिल रहा है। दिल्ली की लिकर शॉप पर 30 से 40% की छूट दी जा रही है। रिटेलर्स को यह छूट दी गई थी कि वे अपने हिसाब से रेट तय कर सकते हैं। ऐसे में कई वेंडर्स ने 30 से 40% की छूट देनी शुरू कर दी है, यह छूट न सिर्फ भारतीय ब्रांड्स पर बल्कि इंपोर्टेड ब्रांड्स पर भी दी जा रही है। ऐसे में इस वक्त अधिकांश रिटेलर्स के यहां भारी भीड़ दिखाई दे रही है क्योंकि इस सीजन सेल का लाभ हर कोई उठाना चाहता है।
इस कारण रिटेलर्स के बीच कंपटीशन भी दिख रहा है। हर रिटेलर अपने हिसाब से स्टॉक के रेट तय कर रहा है। जाहिर सी बात है इसका सीधे तौर पर लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। कई रिटेलर्स ने अपने यहां डिस्काउंट रेट लिस्ट चस्पा कर दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचा जा सके। कम कीमतों के मामले में दिल्ली के शराब रिटेलर्स न सिर्फ राजधानी, बल्कि गुड़ग्राम और नोएडा से भी मुकाबला कर रहे हैं।
दिल्ली में कितनी सस्ती है शराब
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम में Chivas Regal (12 Years) 2,150 में मिल रही है। तीन बोतल एक साथ लेने पर 150 रुपये की छूट मिलती है। वहीं दिल्ली में एक बोतल की कीमत 1890 रुपये है। बता दें Chivas Regal का मैक्सिमम रिटेल प्राइस 2920 रुपये है।
मिल रही है किस ब्रांड पर कितनी छूट
Whisky Theka के दिल्ली में 54 स्टोर हैं। वहां पर Glenlivet (18 years old batch reserve) जैसे प्रीमियम ब्रांड्स की 700 ML वाली बोतल 5115 रुपये की मिल रही है जबकि एमआरपी 7415 है।
Whisky Taliskar 10 Years (750ML) का एमआरपी 4350 रुपये है जबकि इस मार्केट में 3125 रुपये में मिल रही है।
Jack Daniel's की एमआरपी 2730 है जबकि यह 1885 रुपये में बिक रही है।
Aclo Mart और Nova Garments जैसी कंपनियां तो इससे भी ज्यादा छूट दे रही हैं। यहां Jack Daniel's 1775 रुपये में और Absolut Vodka 985 में मिल रही है।
Jacob's Creek 765 रुपये में मिल रही है।
Ballentine's Finest 1490 रुपये की जगह 970 रुपये में उपलब्ध है।
Johnnie Walker Black Label की कीमत 2880 रुपये है जो छूट के बाद 1935 रुपये की मिल रही है।
Bombay Sapphire Gin का रेट 2050 रुपये है और छूट के बाद यह 1350 रुपये की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें 16 नवंबर को लागू हुई नई एक्साइज पॉलिसी के तहत, दिल्ली में शराब की रिटेल बिक्री पर छूट दी जा सकती है। इससे पहले जो रेट सरकार तय करती थी, उसी पर शराब की बिक्री होती थी