लापता युवक सुराग नही, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

मोदीनगर. थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कदीम से तीन फरवरी को लापता हुए युवक का सुराग नहीं लगने से गुस्साए स्वजन ने शनिवार को ग्रामीणों के साथ मोदीनगर थाने का घेराव किया। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। स्वजन ने युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गौर हो कि तीन फरवरी को गांव मोहम्मदपुर कदीम का विवेक कुमार अपने साथियों के साथ किसी काम से गया था। लेकिन, शाम तक भी घर नहीं लौटा। स्वजन ने काफी खोजबीन की। लेकिन, कोई सुराग नहीं लगा। अगले दिन विवेक के स्वजन ने थाने में तहरीर दी। उस समय पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। विवेक के फोन भी सीडीआर भी निकलवाई। लेकिन, कोई सुराग नहीं लगा। विवेक के भाई निशांत ने बताया कि विवेक का फोन दो दिन पहले फिर से एक्टिव हुआ। उन्होंने जब उस नंबर पर फोन किया तो मुरादाबाद जिले से किसी युवक ने फोन उठाया। उनके अनुसार, युवक ने वह फोन गाजियाबाद में एक ट्रक से मिलने की बात कही। बस तभी से विवेक के स्वजन की चिता बढ़ गई। शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ वे मोदीनगर थाने पहुंचे। वहां एसएचओ अनीता चौहान से उन्होंने कहा कि 10 दिन बीत गए हैं। लेकिन, विवेक का कोई सुराग अभी तक नहीं लगा है। उन्हें डर है कोई अनहोनी तो नहीं हो गई है। एसएचओ ने उन्हें समझाकर शांत किया। आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द विवेक की सकुशल बरामदगी होगी। मामले में एसएचओ का कहना है कि पुलिस टीम विवेक की तलाश में लगी है। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद ली जा रही है। विवेक के साथियों से भी पूछताछ की गई है। संभवत: विवेक को जल्दी ही बरामद कर लिया जाएगा।