अब जनता दंगा कराने वालों को दुत्कार कर भाईचारे को वोट करेगी: जयंत चौधरी


रोजगार और विकास को भूल योगी करते हैं दंगे से भाषणों की शुरूआत : जयंत चौधरी

गाजियाबाद. राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रोजगार और विकास को भूल अपने भाषणों की शुरूआत दंगों से करने की निदा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दंगे के नाम पर बदनाम कर रहे हैं। अब जनता दंगा कराने वालों को दुत्कार कर भाईचारे को वोट करेगी।

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी के समर्थन में सदरपुर कुश्ती स्टेडियम में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में नौकरी, उद्योग, विकास और किसान-मजदूर की बात करने की बजाय सांप्रदायिकता को बढ़ाकर भाईचारे को तोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी वजह से हम भाईचारा जिंदाबाद की टोपी सिर पर लगाकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसान, कामगार और कुटीर उद्योगों के साथ हर वर्ग के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है। हर वर्ग में मौजूदा सरकार का विरोध है। यही वजह है कि प्रदेश के बाद देश में सरकार बदलने को जनता तैयार है। उन्होंने कहा कि याद करो चौधरी चरण सिंह ने इतना बड़ा राजनीतिक प्लेटफार्म हम लोगों को दिया और आज हम बिखर गए। यही वजह है कि हमारी राजनीतिक हिस्सेदारी न होने पर अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतरकर लाठियां खानी पड़ रही हैं। जयंत चौधरी ने शत प्रतिशत मतदान कर गठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण की राजनीतिक धरोहर को बचाने के लिए युवाओं का साथ और बुजुर्गो का आशीर्वाद मांगा। अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष तेजपाल चौधरी ने की। मुख्य रूप से पार्टी महासचिव त्रिलोकचंद त्यागी, सपा जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, अरुण चौधरी, अमरजीत सिंह बिड्डी, रेखा चौधरी, अजयपाल प्रमुख, राहुल चौधरी, मनोज पंडित, चांद कौसर, आसिफ चौधरी आदि मौजूद रहे।