
मेरठ के मवाना में वन विभाग के दरोगा अजीत भड़ाना ने रविवार को हस्तिनापुर से सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा की सभा में जाकर कहा कि बीजेपी सरकार में गुर्जरों के लिए खतरा है। अजीत ने नौकरी से इस्तीफा देने की बात कहते हुए आरोप लगाया कि एक मंत्री और एक चर्चित विधायक धमकी देते हैं।
हस्तिनापुर विधानसभा सीट के कदीमपुर गांव में रविवार को सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा का कार्यक्रम था। इसमें बुलंदशहर में तैनात वन दरोगा अजीत भड़ाना भी पहुंच गए। अजीत ने माइक ले लिया और भाजपा पर तीखा हमला करते हुए एक कागज निकालकर सपा के एक कार्यकर्ता से पढ़ने को कहा।
उस कागज में लिखा था कि, 'मैं अपनी पारिवारिक समस्याओं के चलते इस्तीफा दे रहा हूं। यह इस्तीफा वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निर्देशक मेरठ के नाम लिखा गया था।' दरोगा ने कहा कि यह भाजपा वाले किसी को नौकरी तो नहीं दे रहे, बस छीनने का काम कर रहे हैं।
दो बार जिला पंचायत सदस्य रहीं पत्नी
दरोगा अजीत भड़ाना की पत्नी वार्ड नंबर-4 से 2 बार जिला पंचायत सदस्य रहीं हैं। इससे पहले भी अजीत एक बार चर्चा में रहे हैं। बताया गया है कि हस्तिनापुर में भी उनकी पोस्टिंग रही है।
इनका कहना है
वन विभाग का दरोगा है, इसका यूपी पुलिस से कोई लेना देना नहीं है। वन विभाग अधिकारी इस मामले में संज्ञान ले सकते हैं।-प्रभाकर चौधरी, एसएसपी
हस्तिनापुर विधानसभा सीट के कदीमपुर गांव में रविवार को सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा का कार्यक्रम था। इसमें बुलंदशहर में तैनात वन दरोगा अजीत भड़ाना भी पहुंच गए। अजीत ने माइक ले लिया और भाजपा पर तीखा हमला करते हुए एक कागज निकालकर सपा के एक कार्यकर्ता से पढ़ने को कहा।
उस कागज में लिखा था कि, 'मैं अपनी पारिवारिक समस्याओं के चलते इस्तीफा दे रहा हूं। यह इस्तीफा वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निर्देशक मेरठ के नाम लिखा गया था।' दरोगा ने कहा कि यह भाजपा वाले किसी को नौकरी तो नहीं दे रहे, बस छीनने का काम कर रहे हैं।
दो बार जिला पंचायत सदस्य रहीं पत्नी
दरोगा अजीत भड़ाना की पत्नी वार्ड नंबर-4 से 2 बार जिला पंचायत सदस्य रहीं हैं। इससे पहले भी अजीत एक बार चर्चा में रहे हैं। बताया गया है कि हस्तिनापुर में भी उनकी पोस्टिंग रही है।
इनका कहना है
वन विभाग का दरोगा है, इसका यूपी पुलिस से कोई लेना देना नहीं है। वन विभाग अधिकारी इस मामले में संज्ञान ले सकते हैं।-प्रभाकर चौधरी, एसएसपी