मोदीनगर.विधान सभा मोदीनगर की महिला प्रचार प्रमुख बहनों को हम अंतर्मन की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं कि आपने एक माह से अधिक समय भाजपा प्रत्याशी को विजेता बनाने के लिए हमारे निर्देश में प्रचार हेतु सक्रियता लाने में अपना योगदान प्रदान किया।
यह संगठनात्मक दायित्व था जो प्रदेश नेतृत्व ने सौंपा था।
जिसको सफलता के चरम तक पहुंचाने में चारों मंडल अध्यक्ष-स्तुति गुप्ता जी मोदीनगर, अलका चौधरीजी भोजपुर,निधि चौधरी जी देहात,ज्योति चौधरी जी सीकरी महामाया, जिलापदाधिकारी - गीता कौशिश जी,पिंकी चौधरीजी, मीनाक्षी शर्मा जी, नीरज तेवतिया जी,रितु चौधरी जी,साधना शर्मा जी, बबिता जी,कविता तिषावड़ जी,अम्बुजलता माहेश्वरी जी,शिल्पा जी,दीपा वर्मा जी, सभी सहयोगी बहनें,प्रवासी बहन रत्ना अरोड़ा जी, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य जी,सभी का अतुलनीय योगदान प्रचार में, मतदान कराने के लिए तथा समय-समय पर व्यवस्था प्रबन्धन में लगे प्रदेश, क्षेत्र,जिले,मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु व बहनें सभी ने हमें विधानसभा महिला प्रचार प्रमुख के दायित्व को निभाने में सकारात्मक सहयोग प्रदान किया इसके लिए आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है तथा हम आपके उत्तम स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपकी मेहनत का फल जीत के प्रसाद में प्रदेश को मिलेगा।
पुनः धन्यवाद तथा नमस्कार
डाक्टर अनिला सिंह आर्य
विधानसभा महिला प्रचार प्रमुख
मोदीनगर।