
नोएडा/ गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रथम चरण के तहत आगामी 10 फरवरी को 58 सीटों पर मतदान होना है, ऐसे में चुनाव प्रचार पूरी तरह से जोर पकड़ चुका है। आलम यह है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भले ही मौसम खराब हो, लेकिन चुनावी मौसम गरमाया हुआ है। इसका नजारा बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की गाजियाबाद में और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के रोड शो-रैली में देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने दोनों ही नेताओं को निराश नहीं किया और बारिश के बीच रैली-रोड शो स्थल पर डटे रहे। इससे पहले गाजियाबाद में ही रैली के लिए पहुंचीं पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया को कार्यकर्ताओें ने निराश नहीं किया। बारिश के बावजूद रैली स्थल पर कार्यकर्ता मायावती के भाषण समाप्त करने तक डटे रहे।
उधर, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का माहौल भले ही कितना भी गर्म है। लेकिन मौसम ने दिखा दिया कि सर्दी का असर कुछ अलग ही है। इस मौसम को धता बताते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शाम के 5:00 बजे से आधी रात के बाद तक सड़कों पर जमे रहे। उनके उत्साह में कोई कमी ना उनके जोश में कोई कमी इंतजार था। तो सिर्फ अखिलेश यादव का कहीं ना कहीं उस उम्मीद का जो प्रदेश की दिशा और दशा दोनों बदल सकती है। आधी रात में सड़कों पर समाजवादी पार्टी का झंडा हाथ में लेकर कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों में जो जोश देखा। उसकी उम्मीद तो शायद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना की होगी। इंतजार की इस घड़ी में वह नेता और पदाधिकारी जो अब तक चुनाव से गायब थे। पूरे खरोश के साथ अखिलेश यादव की अगुवाई में सड़क पर खड़े दिखाई दिए।