लुटेरों ने कोतवाली के सामने दिनदहाड़े लूट करके पुलिस को खुली चुनौती दी है।


Ghaziabad Crime News :लुटेरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी थी।

गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली के सामने हुई आधा किलो सोने की लूट सहित तीन बड़ी वारदात का पुलिस राजफाश नहीं कर सकी है। यह स्थिति तब है जब लुटेरों ने कोतवाली के सामने दिनदहाड़े लूट करके पुलिस को खुली चुनौती दी है।

इंदिरापुरम कोतवाली के सामने 24 घंटे में दो लूट : बाइक सवार लुटेरों ने इंदिरापुरम कोतवाली के सामने 28 जनवरी को दिनदहाड़े दिल्ली के आभूषण कारोबारी सुधीर वर्मा से करीब आधा किलो सोने के गहने लूट लिए। विरोध करने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी। वारदात से डरे-सहमे सुधीर ने इंदिरापुरम कोतवाली में शिकायत दी तो पुलिस ने पहले उन्हें ही कठघरे में खड़ा किया। बाद में मामले में रिपोर्ट दर्ज की। इसके पहले 27 जनवरी को बाइक सवार लुटेरों ने इंदिरापुरम कोतवाली के पास में इंटरव्यू देकर लौट रही वर्णिका मित्तल से मोबाइल लूटा था। पहली लूट के बावजूद पुलिस सतर्क नहीं हुई थी। नतीजतन 24 घंटे में दूसरी वारदात हो गई थी।

आलाधिकारी कर रहे थे पैदल मार्च : कारोबारी सुधीर वर्मा से जब लूट हुई थी उस समय जिलाधिकारी राकेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बल के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च करके लोगों को सुरक्षा का अहसास करा रहे थे। बावजूद इसके लुटेरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी थी।

14 घंटे में दो लूट : इंदिरापुरम कोतवाली के आसपास हुई लूट का पुलिस राजफाश नहीं सकी थी कि 14 फरवरी की रात स्कूटी सवार लुटेरे ने सिल्वर स्पून होटल के सामने शास्त्री नगर के आदर्श त्यागी की पत्नी से ढाई लाख रुपये की कीमत का हीरे का हार लूट लिया। इस मामले की पुलिस छानबीन कर ही रही थी कि 15 फरवरी को दिनदहाड़े दो लुटेरों ने हिंडन बैराज पर कनावनी क्षेत्र में कारोबारी अनुज अग्रवाल से सोने की चेन लूट ली। उन्होंने कार से पत्नी के साथ मिलकर लुटेरों का पीछा किया।

लुटेरों ने उन पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उन्हें या उनकी पत्नी को नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो जाता। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि महिला ने हार गायब होने की सूचना दी थी। लूट की बात सामने नहीं आई थी। सभी मामलों की छानबीन की जा रही है। साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।