मोदीनगर में सीएम योगी ने कहा कि वेस्ट यूपी को दंगों की आग में झोंकने की साजिश की जा रही है।


दो लड़के जोड़ी बनाकर दंगों की भट्टी में यूपी को झोंकने आए हैं, CM योगी का अखिलेश-जयंत पर बड़ा हमला

मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता. सीएम योगी ने मंगलवार को अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर बड़ा हमला किया। गाजियाबाद में सीएम योगी ने कहा कि वेस्ट यूपी को दंगों की आग में झोंकने की साजिश की जा रही है। उन्होंने बिना नाम लिये कहा कि दो लड़के जोड़ी बनाकर आए हैं। एक ने दंगे कराए और दूसरा दिल्ली में बैठकर तमाशा देखता रहा।

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्जकर उन्हें जेल में यातनाएं दी गईं। महीनों तक मुजफ्फरनगर जलता रहा कोई पूछने वाला नहीं था। फिर से ये लोग दो लड़कों की जोड़ी बनाकर दंगों की भट्टी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को झोंकने की साजिश के तहत आए हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और रालोद मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी एक साथ कई सभाएं कर चुके हैं। दोनों नेताओं ने पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया था। इस दौरान किसानों के मुद्दे को जोर-शोर से दोनों ने उठाया था।

गाजियाबाद से पहले मेरठ में भी सीएम योगी ने अखिलेश पर हमला किया। उन्होंने लाल पोटली दिखाने को लेकर कहा कि वह (अखिलेश यादव) लाल पोटली लेकर घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने संकल्प ले लिया है। सीएम योगी ने लाल पोटली को भी दंगों से जोड़ दिया। योगी ने कहा कि आप कोई संकल्प नहीं ले सकते। जब यहां दंगे हो रहे थे और लोग मारे जा रहे थे तो आप सो रहे थे।

मुजफ्फरनगर में संयुक्त प्रेस काफ्रेंस में जब सपा अध्यक्ष से पूछा गया कि दो लड़के और बुआ भतीजा के बाद अखिलेश-जयंत की जोड़ी को क्या नाम देंगे? इस पर अखिलेश ने कहा था कि ये दोनों किसानों के बेटे हैं। किसानों के हक के लिए आखिरी वक्त तक लड़ेंगे। इसलिए मैं जेब में एक पोटली लेकर चलता हूं, लाल टोपी और लाल पोटली। यह अन्न दाता के पक्ष में उन्हें हारने के लिए अन्न संकल्प लेकर चलता हूं।