पण्डित सुदेश शर्मा को जन-समर्थन ऐसा मिला कि आत्मा जीत के विश्वास से भर गई

 

क्लू टाइम्स न्यूज-

मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता   

4.02.2022 

 





मोदीनगर विधानसभा के रालोद एवं सपा के संयुक्त प्रत्याशी पण्डित सुदेश शर्मा के जनसम्पर्क के दौरान संजयपुरी गांव के लोगों ने समर्थन का इतिहास रच दिया। कडा़के की ठंड के बावजूद लोग देर शाम तक इंतजार करते रहे। उनमें महिलाओं और बच्चों की अच्छी खासी मौजूदगी, इस बात का सबूत है कि लोग अपने नेता को कितना दिलोजान से चाहते हैं और ध्यान से सुनना चाहते हैं।

  पण्डित सुदेश शर्मा ने कहा कि  याकूतपुर मवी के सैनी समाज का मैं बहुत आभारी हूं, जिन्होंने पगड़ी बांधकर, माला पहनाकर स्वागत किया और समर्थन दिया। यह सत्कार मैं भूलूंगा नहीं और सैनी समाज को एक बड़ा तोहफा दूंगा।

  निवाड़ी गांव में लंबी पदयात्रा। घर घर मेल मिलाप। दिल से दिल मिले। वोट देने की अपील। जन समर्थन ऐसा कि आत्मा जीत के विश्वास से भर गई।

  ये जनसैलाब संदेश है... बदल रहा अब परिवेश है! 

  मोदीनगर विधान सभा में पंडित सुदेश शर्मा अबकी बार।

मकर मतपुर सिखेड़ा में मिले प्रेम से अभिभूत होकर पंडित सुदेश शर्मा ने कहा कि 10 फरवरी को बदलाव के लिए नल के निशान पर वोट करें, आपके मिले वोट से विकास कर क़र्ज़ अदा करूंगा।