एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। दूध की बढ़ी हुई कीमतें एक मार्च यानी मंगलवार से लागू होगी। अब ग्राहकों को आधा लीटर अमूल गोल्ड के लिए 30 रुपये, अमूल ताज़ा के लिए 24 रुपये और अमूल शक्ति के लिए 27 रुपये देने होंगे।

अमूल दूध की कीमतों में हो गई है बढ़ोत्तरी
हाइलाइट्स
- अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति की कीमतें बढ़ीं
- कंपनी ने हर तरह के दूध पर की 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
- एक मार्च से ग्राहकों को देनी होगी बढ़ी हुई कीमतें