वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में रखी चीज़ों की दिशा से हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है। इसी तरह घर में अगर दवाइयां सही दिशा में ना रखी हों तो कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएँ हो सकती हैं।
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की उत्तर पूर्व दिशा को स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। माना जाता है कि इस दिशा में दवाइयां या फर्स्ट एड बॉक्स को रखने से बीमारी में जल्द लाभ हो सकता है। अगर आप दवाइयां उत्तर पूर्व दिशा में रखते हैं तो इससे आपको सेहत पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है।
वास्तु के अनुसार, घर में कुछ ऐसी जगहें भी होती हैं जहां पर दवाइयों को रखने पर नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते है। दक्षिण-पूर्व और दक्षिण दिशा ऐसी ही कुछ दिशाएं है जहाँ पर दवाइयों को रखने से बचना चाहिए। इन दिशाओं में दवा लेने से इन्हें लगातार लेते रहने की संभावना बानी रहती है। इससे दवाओं का असर कम हो सकता है और बीमारी को ठीक होने में लंबा समय लग सकता है।
उत्तर और पश्चिम के कोण वाली दिशा में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में दवाइयों को रखने से उनका असर देर से होता है। इससे स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है और आपको बीमारी में भी देर से लाभ होता है।
अक्सर लोग किचन में कुछ दवाइयां या फर्स्ट एड बॉक्स रखते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार, घर के किचन में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
वास्तु के अनुसार राहु-केतु का संबंध रसायनों से माना जाता है। इस वजह से दवाइयों को कहीं भी टेबल या बेड के सिरहाने पर नहीं रखना चाहिए। इससे राहु-केतु का दुष्प्रभाव झेलना पड़ सकता है।