मोदीनगर : जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मोदीनगर पिछले तीन चुनाव से लगातार मतदान में अव्वल रहा

मोदीनगर में वर्ष 2012 में 62.61 प्रतिशत, 2017 में 64.75 प्रतिशत और इस बार 2022 में 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ है





मोदीनगर. 
गांव में ज्यादातर किसान रहते हैं तो शहर में नौकरीपेशा, उद्यमी और व्यापारियों का बसेरा होता है। शहर में गांव से अधिक विकास है, सुविधाएं हैं, इसके बावजूद लोकतंत्र के महापर्व में गाजियाबाद के किसान शहरी लोगों से आगे बढ़कर आहूति देते हैं। इस बार भी ग्रामीण क्षेत्र में शहर से अधिक मतदान हुआ है। लगातार बढ़ रहा मोदीनगर : जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मोदीनगर पिछले तीन चुनाव से लगातार मतदान में अव्वल रहा है। मोदीनगर में ही सर्वाधिक ग्रामीण मतदाता हैं। यही वजह है कि बाकी चारों सीट के मतदाता कोशिश करते हैं, लेकिन कोई भी क्षेत्र मोदीनगर की बराबरी नहीं कर पाता। वर्ष 2012 में 62.61 प्रतिशत, 2017 में 64.75 प्रतिशत और इस बार 2022 में 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोनी ने मुरादनगर को पीछे छोड़ा: पिछले दो चुनाव में लोनी ने मुरादनगर से खूब टक्कर ली, लेकिन तीसरे स्थान पर रहा। इस बार भी लोनी और मुरादनगर में दूसरे स्थान के लिए दिनभर कड़ी टक्कर चली और अंतिम रिपोर्ट में लोनी ने मुरादनगर को पीछे छोड़ ही दिया। लोनी में 60.58 प्रतिशत तो मुरादनगर में 60.20 प्रतिशत मतदान हुआ। 

रिकार्ड मतदान से संभला शहर : शहर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता देर से उठे, इसीलिए पहले दो घंटे में यहां 5.1 प्रतिशत और अगले दो घंटे में सिर्फ 4.8 प्रतिशत मतदान हो सका। हालांकि चुनाव आयोग ने पहली रिपोर्ट में शहर का मतदान 8.2 प्रतिशत बताया था, जिसे बाद में गलत करार दिया। धूप खिलते ही बड़ी संख्या में शहर क्षेत्र के मतदाता बूथ पर पहुंचे और 11 बजे से दोपहर बाद एक बजे के बीच दो घंटे में रिकार्ड 21.8 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 54.21 प्रतिशत मतदान के साथ गाजियाबाद शहर तीसरे पायदान पर रहा। साहिबाबाद में पहली बार 50 प्रतिशत मतदान : पहले मतदान, फिर जलपान की तर्ज पर साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सबसे आगे रहे। नौ बजे आई पहली रिपोर्ट में प्रदेश के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र में बाकी चारों सीट से अधिक 8.6 प्रतिशत मतदान हुआ था। इससे उम्मीद जगी थी कि सबसे कम मतदान का दाग इस बार साहिबाबाद के दामन से धुल जाएगा, लेकिन उगते सूरज के साथ साहिबाबाद मतदान में गिरता रहा। 11 बजे साहिबाबाद पहले से चौथे स्थान पर लुढ़का और एक बजे से लेकर अंतिम रिपोर्ट तक फिसड्डी रहा। हालांकि अंतिम रिपोर्ट में संतोषजनक बात यह रही कि साहिबाबाद ने पहली बार 50 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा पार किया।