पंजाबी संगठन मोदीनगर ने आज भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉ मंजू शिवाच को अपना पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया




 मोदीनगर
. पंजाबी संगठन मोदीनगर ने आज भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉ मंजू शिवाच को अपना पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया इस अवसर पर बोलते हुए पंजाबी संगठन के अध्यक्ष श्री अजय ग्रोवर जी ने कहा की पंजाबी समाज हमेशा राष्ट्र एवं प्रदेश की भलाई के लिए जो अच्छा होता है उसी को अपना समर्थन देता आया है आज प्रदेश में अधिकांश जगह चाहे वह मेरठ हो गाजियाबाद हो मुजफ्फरनगर हो सहारनपुर हो फिरोजाबाद हो मुरादाबाद हो सभी जगह पंजाबी समाज बढ़-चढ़कर भारतीय जनता पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन दे रहा है और इससे निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिलेगी क्योंकि पूरे प्रदेश में लगभग 50 सीटें ऐसी हैं जिन पर पंजाबी वोटों का काफी फर्क पड़ता है श्री ग्रोवर ने कहा कि मोदीनगर में हमारी सभी इकाईयां वह महिला इकाई हो युवा इकाई हो या हमारे साथी सनातन धर्म मंदिर, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी, सभी संस्थाओं ने एकमत से निर्णय लिया है कि हम सब अपनी पूरी जान लगा कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करेंगे।

प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा ने कहा की आज हम पूरे प्रदेश में प्रयास कर रहे हैं कि अधिकांश जगह ना सिर्फ भाजपा का समर्थन करें बल्कि इस बार प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से जिताने की कोशिश भी करें मोदीनगर में इस बार हमारी बहन जी मंजू शिवाजी ना सिर्फ रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी बल्कि वह अवश्य ही मंत्री भी बनेगी ऐसा हमें विश्वास है और जिस प्रकार आज प्रदेश में योगी जी ने सुशासन का राज स्थापित किया है प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दिया है और अपराधियों से समाज को भयमुक्त किया है उससे निश्चित ही प्रदेश में आज जनता का मनोबल बढ़ा है और हम योगी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं और इस बार और ज्यादा सीटें जीतकर योगी जी मुख्यमंत्री बनेंगे ऐसा मुझे विश्वास है।

पंजाबी संगठन मोदीनगर के महासचिव एवम् पूर्व सभासद श्री राजकुमार खुराना जिन्होंने आज अपने सैकड़ों साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा केंद्र व प्रदेश में किए गए कार्यों से उनका विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रति बड़ा है वह समझते हैं कि अगर कोई पार्टी प्रदेश में अपराध मुक्त भयमुक्त एवं अच्छा सुशासन दे सकती है उद्योगों को बढ़ावा दे सकती है तो वह एकमात्र पार्टी भाजपा है और निश्चित ही हमारे योगी जी के कार्यकाल में भाजपा प्रदेश को और आगे ले जाएगी हमारा प्रदेश निश्चित ही पूरे देश में नंबर वन स्टेट बनकर उभरे का इसमें ना सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि रहने के लिए सस्ते घर एवं किसानों एवं उद्योगों को बिजली की अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।

इस अवसर पर गोविंदपुरी एवम् रुकमणी मार्केट के सभी व्यापारी भाइयों ने भी एकमत होकर बहन मंजू सिवाच जी को समर्थन देने का वायदा किया।

Dr मंजू सिवाच जी ने पंजाबी संगठन के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि पंजाबी संगठन शुरु से हमारे साथ रहा है पंजाबी समाज का प्यार हमेशा उनके साथ रहा है और वो हमेशा पंजाबी समाज व मोदीनगर की जनता को जहा जरूरत होगी वहा वह हर समय पूरी तरह से तैयार रहेंगी।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष रामआसरे शर्मा जी ने कहा। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिसमे देश का भविष्य हैं हमे एकमत से इस बार भाजपा को पूर्ण बहुमत से प्रदेश में लाना है।

सभा को नीलदमन खत्री विधायक दिल्ली ने कहा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली हैं बस हमे ये निश्चित करना है कि हमारी एक भी वोट डलने से न रह जाए।

सभा को गुरुद्वारा गोविन्दपुरी के प्रबंधक सरदार बलविंदर सिंह, महिला अध्यक्ष शालिनी नय्यर, युवा अध्यक्ष अंकुर अरोड़ा व्यापारी नेता सुनील चावला, संजीव चौधरी, संजय नय्यर, राजकुमार ढींगरा जी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर आर एस एस के मोदीनगर प्रमुख जितेंद्र आहुजा,सरदार निर्मल सिंह, विश्वबंधु सचदेवा जी, रमेश खुराना गोविंदपुरी, गुलशन मेंहदीरत्ता, सरदार गुरमीत सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरेंद्र अरोड़ा, राजेश अरोड़ा, रमेश खुराना मोदीपोन, विनय ढींगरा,भीमसैन ढींगरा,अमित टंडन, राजीव नय्यर, रमेश नारंग, बिट्टू ग्रोवर, अमित अरोड़ा, रश्मि खुराना, अंजली सचदेवा, Dr अंजना खुराना, शालिनी चौधरी, पूनम ढींगरा उपस्थित रहे।