
मेरठ। मंगलवार को सरेशाम पीवीएस रोड पर बाइकर्स गैंग ने भाजपा सांसद कांता कर्दम की गैस एजेंसी से तीन लाख की रकम लूट ली। सेल्समैन यह रकम लेकर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जमा करने जा रहे थे। एजेंसी से दो सौ मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार फरार हो गए। सेल्समैन को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद भाजपा नेता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। तत्काल ही पुलिस से वारदात का पर्दाफाश करने की मांग की है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे से पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
यह है मामला
तेजगढ़ी के समीप रहने वाले वाली कांता कर्दम भाजपा में राज्यसभा सदस्य हैं। मेडिकल थाना क्षेत्र के पीवीएस रोड पर उनकी चेतना गैस एजेंसी है। गैस एजेंसी पर विकास कुमार निवासी शास्त्रीनगर पिछले 12 साल से काम करता है। मंगलवार को विकास कुमार अपनी स्कूटी पर सवार होकर तीन लाख की रकम बैंक में जमा करने के लिए शाम चार बजे निकले थे। गैस एजेंसी से दो मीटर दूरी पर चले थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी को रोक लिया। भीड़ के बीच में सड़क पर विकास को तमंचा दिखाते हुए बदमाशों ने तीन लाख की नकदी लूट ली। विकास के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उसके बाद बदमाश एल ब्लाक चौकी की तरफ से फरार हो गए। बदमाशों के चले जाने के बाद विकास से मामले की जानकारी भाजपा नेता को दी। उसके बाद भाजपा नेता कांता कर्दम ने एसपी सिटी विनीत भटनागर को काल कर लूट की जानकारी दी।
एसपी सिटी और मेडिकल पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। उसके बाद विकास से घटना की पूरी जानकारी ली गई। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि बदमाश बाइक पर सवार थे। आसपास के सीसीटीवी में बदमाशों की पड़ताल को पुलिस की टीम लगा दी गई है। सेल्समैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।