मेरा वोट कट गया है, मेरा नाम सूची में नहीं है। मुझे वोटर कार्ड नहीं मिला है, सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कंट्रोल रूम में आती रहीं

 वोटर कार्ड नहीं मिलने, सूची से नाम गायब होने की करीब 80 शिकायतें आईं


गाजियाबाद। मेरा वोट कट गया है, मेरा नाम सूची में नहीं है। मुझे वोटर कार्ड नहीं मिला है। लोनी के बूथ नंबर 350 और 445 पर ईवीएम में एरर आ रहा है। मुझे वोट नहीं देने दिया जा रहा है। कुछ इसी तरह की शिकायतें सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कंट्रोल रूम में आती रहीं।

वोटर कार्ड नहीं मिलने, सूची से नाम गायब होने की करीब 80 शिकायतें आईं। लोनी और मुरादनगर, गाजियाबाद से वोटर कार्ड को लेकर सबसे अधिक शिकायत आई। मसूरी, डासना और खोड़ा, लोनी से बूथ के बाहर प्रचार प्रसार करने की शिकायतें आईं। सी विजिल पर 30 शिकायतें चुनाव के दिन प्रचार करने की आईं।
मॉकपोल सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हो गया। सभी बूथों पर प्रत्याशियों के एजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम चलाई गई। पांचों विधानसभा क्षेत्र में 45 ईवीएम में एरर आने और स्टार्ट न होने की शिकायत पर संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट इंजीनियर को लेकर मौके पर पहुंचे और बदलवाया।
मॉकपोल के दौरान जिन बूथों पर ईवीएम में दिक्कत आई वहां 10 से 15 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। मतदान के दौरान करीब नौ बजे लोनी के बूथ संख्या 350 और 445 पर ईवीएम में दिक्कत आने से 15 मिनट मतदान रुका रहा। लोनी में ही 437 बूथ पर वीवीपैट में खराबी, 445, 438 पर वीवीपैट में खराबी की शिकायत पीठासीन अधिकारियों ने की। दूसरी मशीन लगाने में करीब 20 मिनट का समय लगा।
लोनी के बूथ संख्या 133, 134, 135 और 137 पर वोट देने गए मतदाताओं को पिस्टल के बल पर धमकाने का आरोप सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने लगाया है। उन्होंने तीन लोगों को नामजद करते हुए आरओ को शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के समर्थक जबरन वोट डलवाने की कोशिश कर रहे हैं।
कंट्रोल रूम प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को बता दी गई है। समस्या का निराकरण कराया गया है।